profilePicture

टोयोटा को सिस्टर सिटी बनाने पर सहमति

जमशेदपुर : जापान काउंसिल ऑफ लोकल अथॉरिटी फॉर इंटरनेशनल रिलेशन (क्लेयर) तथा जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो) की टीम ने मंगलवार को उपायुक्त, एसडीओ, अक्षेस के विशेष पदाधिकारी व जुस्को के एमडी से साथ बैठक की. इसमें जापान के एक शहर और जमशेदपुर में विशेषताओं और चुनौतियों की समानता के आधार पर सिस्टर सिटी बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 9:30 AM
जमशेदपुर : जापान काउंसिल ऑफ लोकल अथॉरिटी फॉर इंटरनेशनल रिलेशन (क्लेयर) तथा जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेट्रो) की टीम ने मंगलवार को उपायुक्त, एसडीओ, अक्षेस के विशेष पदाधिकारी व जुस्को के एमडी से साथ बैठक की.
इसमें जापान के एक शहर और जमशेदपुर में विशेषताओं और चुनौतियों की समानता के आधार पर सिस्टर सिटी बनाने की संभावनाओं पर विचार किया गया. इसमें जापान के टोयोटा सिटी से जमशेदपुर की तुलना, समानता आदि को लेकर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार तथा जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने दो अलग-अलग प्रेजेंटेशन दिये. वहीं, बैठक से पहले उपायुक्त अमित कुमार ने सभी डेलीगेट्स का स्वागत किया.इस दौरान सभी मेहमानों को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया.
जापानी प्रतिनिधिमंडल की ओर से हाशिमोतो केंजीरो ने उपायुक्त को प्रतीक चिह्न भेंट किया. बैठक में अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, एसडीओ माधवी मिश्रा, एनडीसी डेविड बलिहार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, जेएनएसी के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, रवि भारती, सोनल सिंह आदि मौजूद थे.
पर्यटन समेत कई विषयों को रखा गया. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने प्रेजेंटेशन में जापानी प्रतिनिधिमंडल के सामने रिसाइकिल पार्क, रोबोटिक्स, आॅटोमैटिक क्लीनिंग, ऊर्जा दक्षता, पर्यटन, हाइटेक पार्किंग, अर्बन ट्रांसपोर्टिंग आदि में सहयोग के बारे में अपना पक्ष रखा.
जुस्को के एमडी ने गिनायीं शहर की खूबियां. जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जापानी दल को बताया कि जमशेदपुर क्यों खास है. उन्होंने शहर के विकास में जुस्को के योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
जापानी प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल. जापानी प्रतिनिधिमंडल में सर्व हाशिमोतो केंजीरो, काजूया नकाजो, कवामाताए मिंग यांग सीयू, हीरोता, हिदेकी ओगावा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version