टेल्को आजाद मार्केट में दुकान के कर्मी की पिटाई, तीन घायल

जमशेदपुर : टेल्को आजाद मार्केट में मंगलवार की रात साढ़े दस बजे हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में महेश चंद्र गगराई, कान्हू और पवन कुमार सिंह आजाद मार्केट के दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी हैं. घटना के विरोध और हमलावर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आजाद मार्केट संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 9:30 AM
जमशेदपुर : टेल्को आजाद मार्केट में मंगलवार की रात साढ़े दस बजे हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में महेश चंद्र गगराई, कान्हू और पवन कुमार सिंह आजाद मार्केट के दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी हैं.
घटना के विरोध और हमलावर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आजाद मार्केट संघ के अध्यक्ष हर्षनाथ सिंह ने बुधवार को बाजार बंद करने की घोषणा की है.
घायल महेश चंद्र ने बताया कि वह हेल्प प्वाइंट में काम करता है. मंगलवार को अपराह्न 11 बजे के करीब डी रोड में कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. उसने छुड़ा दिया. रात में साढ़े दस बजे दुकान बंद कर वह अपने घर जोजोबेड़ा जा रहा था. इसी दौरान एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े टेल्को के रोशन के साथ आये 25-30 युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. बीच बचाव करने पहुंचे कान्हू और पवन सिंह को भी चोट लगी. दुकानदारों के जुटते ही हमलावर भाग गये. घटना के बाद एकत्र होकर दुकानदार टेल्को थाना पहुंचे और रोशन की गिरफ्तारी की मांग की. गिरफ्तारी नहीं होने पर बुधवार को आजाद मार्केट बंद करने की घोषणा की.