जमशेदपुर : टीएमएच में भर्ती विधायक साधुचरण से मिलने पहुंचे रांची व जमशेदपुर के सांसद
सरायकेला-खरसावां जिले भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोपी विधायक साधुचरण महतो से मिलने के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में देर रात रांची के सांसद राम टहल चौधरी एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे. दोनों ही सांसदों ने उनका हाल-चाल जाना. करीब आधा घंटा तक टीएमएच के फ्रंट केबिन में वे […]
सरायकेला-खरसावां जिले भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोपी विधायक साधुचरण महतो से मिलने के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में देर रात रांची के सांसद राम टहल चौधरी एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे. दोनों ही सांसदों ने उनका हाल-चाल जाना. करीब आधा घंटा तक टीएमएच के फ्रंट केबिन में वे लोग विधायक से बातचीत की. कार्यकर्ताओं के साथ दोनों सांसदों ने विधायक के बारे में टीएमएच प्रबंधन से भी जानकारी ली.