रैफ जवान के खाते से 24 हजार निकाले

बैंक अधिकारी बता एटीएम का पासवर्ड जाना सुंदरनगर जमशेदपुर : खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने सुंदरनगर स्थित 106 बटालियन रैफ के जवान अरुण कुमार सिंह के खाते से 24 हजार रुपये की निकासी कर ली. अरुण कुमार सिंह के बयान पर मोबाइल (07739733191) धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 5:36 AM

बैंक अधिकारी बता एटीएम का पासवर्ड जाना

सुंदरनगर

जमशेदपुर : खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने सुंदरनगर स्थित 106 बटालियन रैफ के जवान अरुण कुमार सिंह के खाते से 24 हजार रुपये की निकासी कर ली. अरुण कुमार सिंह के बयान पर मोबाइल (07739733191) धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना 14 मई को सुबह की है. दर्ज मामले के मुताबिक अरुण कुमार सिंह (सुंदरनगर) कैंप में थे.

इस दौरान उक्त नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि एटीएम का पासवर्ड पुराना हो गया है. पासवर्ड बदलने की बात कहते हुए उसने जवान से एटीएम कार्ड नंबर और पासवर्ड की जानकारी हासिल की. थोड़ी देर बाद जवान के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उनके खाता से 24 हजार रुपये की खरीदारी की गयी है. जवान ने इसकी सूचना बैंक व पुलिस को दी है.

Next Article

Exit mobile version