एनआइसी के कर्मचारी को नहीं मिले कुर्सी व कंप्यूटर
चांसलर पोर्टल का डाटा अपलोड करने रांची से आया है कर्मचारी जमशेदपुर : केयू में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के दाखिले की प्रक्रिया में नया पेंच फंस गया है. चांसलर पोर्टल के जरिये संचालित होने वाली प्रक्रिया का डाटा अपलोड करने रांची से चाईबासा आये कर्मचारी को अब तक कुर्सी, बेंच व कंप्यूटर तक नहीं मिला […]
चांसलर पोर्टल का डाटा अपलोड करने रांची से आया है कर्मचारी
जमशेदपुर : केयू में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के दाखिले की प्रक्रिया में नया पेंच फंस गया है. चांसलर पोर्टल के जरिये संचालित होने वाली प्रक्रिया का डाटा अपलोड करने रांची से चाईबासा आये कर्मचारी को अब तक कुर्सी, बेंच व कंप्यूटर तक नहीं मिला है. राकेश कुमार प्रधान नाम के कर्मचारी विवि के प्रशासनिक भवन के गेट के पास तैनात गार्ड के साथ बैठकर अपना दिन गुजार रहे हैं.
उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से विवि को निर्देश दिया गया था कि वह एनआइसी के अधिकारी को डाटा अपलोड करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायेंगे. विवि के एआइएसएचइ के नोडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर इस काम को पूरा किया जाना था. विवि के एआइएसएचइ अधिकारी ने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इनके लिए अलग से किसी कक्ष तक की व्यवस्था नहीं है. लिहाजा एनआइसी के अधिकारी को भी अब तक कोई सुविधा मुहैया नहीं हो रही.
उसने इस संबंध में रांची स्थित मुख्यालय को अवगत करा दिया है. राजभवन के निर्देश के अनुसार 15 मई तक राज्य के सभी विवि एवं कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है. कोल्हान विवि में अब तक यह प्रक्रिया जैसे-तैसे चल रही है.
हां, यह सही है कि विवि की अोर से अब तक मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयी है. मैं पूरे दिन गार्ड के पास बैठकर समय गुजार रहा हूं. कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस संबंध में मुख्यालय को सूचित कर दिया है.
राकेश कुमार प्रधान, एनआइसी, रांची
कॉलेजों की ओर से विवि को भेजी गयी जानकारी
चांसलर पोर्टल के उपयोग के लिए आवश्यक डाटा कॉलेजों की ओर से विवि को भेजा जा रहा है. शुक्रवार को इस संबंध में ग्रेजुएट कॉलेज बैठक कर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया.