शहर का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाके में शुक्रवार को मौसम का नजारा पल-पल बदलता रहा. कभी धूप, कभी छांव तो कभी बारिश की बूंदों ने अपनी चमक बिखेरी. दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई. दिन चढ़ने के साथ मौसम बदलने लगा. दोपहर साढ़े ग्यारह बजे शहर के कुछ हिस्सों में आसमान पर […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाके में शुक्रवार को मौसम का नजारा पल-पल बदलता रहा. कभी धूप, कभी छांव तो कभी बारिश की बूंदों ने अपनी चमक बिखेरी. दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई. दिन चढ़ने के साथ मौसम बदलने लगा. दोपहर साढ़े ग्यारह बजे शहर के कुछ हिस्सों में आसमान पर बादल दिखे, तो कुछ में तेज धूप निकली. दोपहर 12.30 बजे के बाद मौसम ने करवट ली. चारों तरफ बादल छा गये. कुछ देर बाद हल्की बूंदा-बांदी शुरू हुई. थोड़ी देर बाद बादलों ने बारिश को समेट लिया.
दोपहर दो बजे फिर हल्की बूंदा-बांदी हुई. शाम करीब चार बजे मौसम एक बार फिर से साफ हो गया और धूप खिल गयी. अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. वहीं हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 84 व न्यूनतम 44 प्रतिशत रही. अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री तथा न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को बारिश हो सकती है. पड़ोसी राज्य ओड़िशा के कई इलाकों में बारिश के कारण मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिला. हवा कभी गर्म तो कभी राहत भरी रही.