जमशेदपुर : यूथ इंटक की बैठक में शुक्रवार को निर्णय लिया गया कि टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा दी गयी 25 हजार रुपये की सहयोग राशि आपस में चंदा कर लौटा दी जायेगी. साथ ही भविष्य में यूनियन से चंदा के रूप में कोई राशि नहीं ली जायेगी. जिला सचिव एसपी सिंह व उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों ने टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा मजदूर दिवस पर दिये गये चंदा पर चर्चा की.
जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद ने पूरे मामले की जानकारी दी. कहा कि पिछले कुछ वर्षों से यूनियन की ओर से मजदूर दिवस पर सहयोग राशि दी जाती थी. लेकिन कार्यक्रम के बाद यूनियन के कुछ पदाधिकारियों द्वारा इसका विरोध किया गया. बैठक में जिला सचिव एसपी सिंह ने चंदा इकट्ठा कर यूथ इंटक को दी गयी सहयोग राशि 25 हजार रुपये को वापस करने का प्रस्ताव दिया जिसका एकमत से समर्थन किया गया. तय हुआ कि एक- दो दिनों में राशि यूनियन को वापस कर दी जायेगी. बैठक में दिलीप उपाध्याय, मधेश मिश्रा, मनोज करुआ, किशोर कुमार, बंटी सिंह, मनीष जायसवाल, मोहम्मद आलम, समीर समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.