बीरबांस : सरकारी जमीन घेरने पर भड़क उठे ग्रामीण

ग्रामीणों ने बैठक कर लिया अवैध घेराबंदी के खिलाफ आंदोलन का निर्णय गम्हरिया : बीरबांस पंचायत के तिरीलडीह व चौड़ा गांव के मध्य स्थित खाली पड़ी गोचर सरकारी जमीन की अवैध रूप से घेराबंदी किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. मामले को लेकर दोनों गांवों के ग्रामीणों की बैठक उक्त स्थल पर ग्राम प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:05 AM

ग्रामीणों ने बैठक कर लिया अवैध घेराबंदी के खिलाफ आंदोलन का निर्णय

गम्हरिया : बीरबांस पंचायत के तिरीलडीह व चौड़ा गांव के मध्य स्थित खाली पड़ी गोचर सरकारी जमीन की अवैध रूप से घेराबंदी किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया.
मामले को लेकर दोनों गांवों के ग्रामीणों की बैठक उक्त स्थल पर ग्राम प्रधान डोमन नायक की अध्यक्षता में हुई. इसमें अवैध घेराबंदी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव स्थित करीब 19 एकड़ सरकारी जमीन को कुछ माफियाओं द्वारा कंपनी स्थापना के नाम पर घेराबंदी के लिए मापी की जा रही थी, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगा दिया. बैठक में मुखिया घनश्याम हांसदा, चौड़ा के ग्राम प्रधान राजेश हांसदा, जिप सदस्य प्रतिनिधि संतोष महतो, श्यामनंदन किस्कू, शिवनंदन किस्कू, रमेश किस्कू, उमापद किस्कू, उमेश किस्कू, गोरा किस्कू, प्राण किस्कू, नवल किस्कू, दीपू किस्कू, राजेश किस्कू समेत तिरीलडीह व चौड़ा गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version