दो दोस्तों के साथ खरकई नदी में नहा रहे किशोर की डूबने से मौत

दो भाइयों में बड़ा था अंशु पिता हैं व्यवसायी आदित्यपुर : रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे आरआइटी थाना क्षेत्र के राधास्वामी सत्संग आश्रम के निकट स्थित कुलुपटांगा खरकई नदी घाट पर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ स्नान कर रहे बाबा आश्रम निवासी राम किशोर अवस्थी के 14 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:05 AM

दो भाइयों में बड़ा था अंशु पिता हैं व्यवसायी

आदित्यपुर : रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे आरआइटी थाना क्षेत्र के राधास्वामी सत्संग आश्रम के निकट स्थित कुलुपटांगा खरकई नदी घाट पर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ स्नान कर रहे बाबा आश्रम निवासी राम किशोर अवस्थी के 14 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर घाट पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे लेकर स्थानीय नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद उसके शव को आरआइटी थाना लाया गया. जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया. थाने पर मृतक के परिजन व मुहल्ले के कई लोग जुटे थे. मृतक रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता व्यवसाय करते हैं. वह अपने दो भाइयों में बड़ा था.
दिल्ली से आया था एक दोस्त. मृतक अंशु कुमार अपने जिन दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था, उनमें पिंटू व राजन शामिल था. दोनों आपस में रिश्ते में भाई हैं और उसके हम उम्र हैं. पिंटू दिल्ली से पथ संख्या 19 स्थित अपने चाचा की शनिवार को हुई शादी में आया था. उसे सोमवार को दिल्ली वापस जाना है. राजन यहीं रहता है व वह अंशु के स्कूल में ही पढ़ता है.
अंशु की मौत पर दादा को विश्वास नहीं हो रहा था. अंशु की मौत पर उसके दादा को विश्वास नहीं हो रहा था कि अंशु अब इस दुनिया में नहीं रहा.
वह पुलिस से भी कह रहे थे कि वह जिंदा है. उसके बाद पुलिस उसे स्थानीय नर्सिंग होम ले गयी. वह उसकी कलाई पकड़े हुए थे.
‘अंशु जिंदा है’ कह कलाई थामे विलाप करते रहे दादा
चप्पल पकड़ने के दौरान अंशु गहरे पानी में समा गया
पिंटू ने बताया कि तीनों दोस्त नदी में नहाने की योजना बनाकर घाट पर गये और पानी में दौड़ लगाने लगे. दौड़ते हुए सभी बड़ौदा घाट की ओर चले गये. अंशु का चप्पल बह गया. वह उसके पीछे गया और गहरे पानी में समा गया. अंशु के दोनों दोस्त मदद के लिये शोर मचाने लगे. तब वहां उपस्थित एक युवक ने उसे बाहर खींचा.

Next Article

Exit mobile version