11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइ सिक्स के परिजनों को मिला 30 लाख का सहयोग

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मियों की पहल पर रविवार को मृतक बाइ सिक्स कर्मी अनिल गोराई के परिजनों को सहयोग राशि के रूप में 30 लाख रुपये मिले. टेल्को रिवर व्यू इन्क्लेव स्थित मिलेनियम पार्क में राशि प्रदान की गयी. बाइ सिक्स के नेता बंटी सिंह ने अनिल गोराई के परिजनों को […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मियों की पहल पर रविवार को मृतक बाइ सिक्स कर्मी अनिल गोराई के परिजनों को सहयोग राशि के रूप में 30 लाख रुपये मिले. टेल्को रिवर व्यू इन्क्लेव स्थित मिलेनियम पार्क में राशि प्रदान की गयी. बाइ सिक्स के नेता बंटी सिंह ने अनिल गोराई के परिजनों को उक्त राशि का चेक सौंपा. इसमें 27 लाख का सहयोग बाइ सिक्स कर्मियों का जबकि 3 लाख मृतक के पीएफ खाते का था. मृतक के दो बच्चों के नाम से 10-10 लाख रुपये फिक्स्ड डिपोजिट,

पत्नी और पिता को 5-5 लाख रुपये का चेक गुजर बसर के लिए दिया गया. मौके पर बाइ सिक्स कर्मियों ने नेता बंटी सिंह, विष्णु गिरी, सतीश कुमार, केके झा, रामा भुइयां, अरविंद सिंह, सतपाल सहित काफी संख्या में बाइ सिक्स कर्मी मौजूद थे. अनिल के बाद मृतक बाइ सिक्स लोरेस, संतोष सिंह, शुभम दुबे और दक्ष प्रधान को मुआवजा मिलना है.

बोनस समझौता के दौरान हुआ था स्थायी : पिछले साल बोनस समझौते के दौरान 301 बाइ सिक्स कर्मियों का स्थायीकरण हुआ था. जिसमें बिरसानगर निवासी अनिल गोराई का भी नाम था. स्थायी के मेडिकल जांच के दौरान उसकी बीमारी का पता चलने पर वह टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती हुआ था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
सेपरेशन में होने से नहीं मिला कंपनी से 20 माह का बेसिक, डीए : अनिल गोराई के सेपरेशन में होने के कारण कंपनी से 20 माह के बेसिक-डीए के लाभ से वंचित हो गया. सेपरेशन नहीं होने पर मृतक के परिजनों को लगभग तीन से साढ़े तीन लाख कंपनी से मिलता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें