साेनारी गुरुद्वारा कमेटी को मिले वाेटिंग राइट
सीजीपीसी चुनाव संयाेजक काे साकची के प्रधान ने लिखा पत्र जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू ने चुनाव संयाेजक दलजीत सिंह दल्ली काे पत्र लिखकर जेम्काे गुरुद्वारा कमेटी, स्त्री सत्संग सभा के साथ-साथ साेनारी गुरुद्वारा कमेटी काे भी वाेटिंग का अधिकार दिये जाने की मांग की है. चुनाव संयाेजक दलजीत […]
सीजीपीसी चुनाव संयाेजक काे साकची के प्रधान ने लिखा पत्र
जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू ने चुनाव संयाेजक दलजीत सिंह दल्ली काे पत्र लिखकर जेम्काे गुरुद्वारा कमेटी, स्त्री सत्संग सभा के साथ-साथ साेनारी गुरुद्वारा कमेटी काे भी वाेटिंग का अधिकार दिये जाने की मांग की है. चुनाव संयाेजक दलजीत सिंह ने स्वीकार किया है कि उन्हें साकची कमेटी से उक्ताशय का पत्र मिला है, जिस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है. वहीं साेनारी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह ने वाेटिंग राइट काटे जाने का विराेध किया है. उन्हाेंने कहा कि चुनाव संयाेजक के चुनाव में उनकी कमेटी ने मतदान किया. उसी प्रक्रिया में वोटिंग से वंचित रखा जाना साजिश है.