सीजीपीसी के प्रधान के लिए हरमिंदर सुखविंदर और मुखे ने किया नामांकन

जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवाराें ने रविवार काे संयाेजक दलजीत सिंह दल्ली के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. सीजीपीसी चुनाव कार्यालय में रिफ्यूजी कॉलाेनी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी ने सबसे पहले नामांकन किया. इसके बाद कदमा गुरुद्वारा के प्रधान सुखविंदर सिंह आैर उसके ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:09 AM

जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवाराें ने रविवार काे संयाेजक दलजीत सिंह दल्ली के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. सीजीपीसी चुनाव कार्यालय में रिफ्यूजी कॉलाेनी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी ने सबसे पहले नामांकन किया. इसके बाद कदमा गुरुद्वारा के प्रधान सुखविंदर सिंह आैर उसके ठीक बाद मानगाे गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे ने नामांकन दाखिल किया.

गुरमुख सिंह मुखे ने दाे सेट में, हरमिंदर व सुखविंदर ने एक-एक सेट में नामांकन दाखिल किया है. नामांकन करने का समय शाम 5-6 बजे तक तय था. चुनाव संयाेजक दलजीत सिंह दल्ली ने बताया कि साेमवार को दिन में 10-11 बजे उम्मीदवाराें के नामांकन की धार्मिक स्क्रूटनी अकाली दल द्वारा की जायेगी. शाम पांच से छह बजे के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया हाेगी. इसके बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियाें के नामाें की घाेषणा कर दी जायेगी.
नामांकन काे लेकर थी गहमागहमी : सीजीपीसी कार्यालय में रविवार को नामांकन को लेकर काफी सक्रिय दिखी. संयाेजक के साथ अमरजीत सिंह, पूर्ण सिंह, हरदयाल सिंह, चरणजीत सिंह, साेहन सिंह माैजूद थे. नामांकन के दाैरान रिफ्यूजी कॉलाेनी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी के साथ अजीत सिंह, साहेब सिंह, कश्मीरा सिंह, सुरजीत सिंह, गुरुशरण सिंह बिल्ली, गुरमीत सिंह, जसमीत सिंह, सुखविंदर सिंह समेत अन्य समर्थक पहुंचे. कदमा के प्रधान सुखविंदर सिंह के नामांकन के दाैरान फेडरेशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर, करतार सिंह, अजायब सिंह, मुख्तार सिंह आदि शामिल थे. मानगाे के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के नामांकन में मानगाे के प्रधान भगवान सिंह, साकची के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, ह्यूम पाइप गुरुद्वारा दलबीर सिंह, अजीत सिंह गंभीर, जेम्काे के जगीर सिंह, महेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, करतार सिंह समेत कई गुरुद्वाराें के पदाधिकारी व सदस्य मैाजूद थे.
सभी उम्मीदवाराें ने अपने-अपने गुरुद्वाराें में बैठक का आयाेजन किया, जिसके बाद अरदास की आैर नामांकन दाखिल करने के लिए सीजीपीसी कार्यालय पहुंचे. मुख्य चुनाव संयाेजक शैलेंद्र सिंह ने की बैठक : पटना तख्त प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह काे सीजीपीसी चुनाव के लिए मुख्य संयाेजक बनाया गया है. शैलेंद्र सिंह रविवार काे चुनाव कार्यालय पहुंचे. वहां उन्हाेंने दलजीत सिंह दल्ली आैर उनकी टीम के साथ चुनावी प्रक्रिया की जानकारी ली. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव एक प्रक्रिया है, इसे सहज ढंग से लेकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में एकता का परिचय दें, किसी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी नहीं करें.
इंदरजीत-हरनेक ने नामांकन से बनायी दूरी : जमशेदपुर. सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह आैर पूर्व संयाेजक हरनेक सिंह ने रविवार की शाम काे नामांकन की प्रक्रिया से खुद काे अलग रखा. दोनों कार्यालय में नहीं दिखे.
नामांकन में पुलिस रही माैजूद, आज के लिए मांगा दंडाधिकारी : सीजीपीसी चुनावी प्रक्रिया के दाैरान साकची पुलिस के दाे पदाधिकारी आैर एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी माैजूद थे. नामांकन प्रक्रिया के शांति पूर्ण संपन्न हाेने के बाद पुलिस बल हटा. चुनाव समिति के संयाेजक दलजीत सिंह दल्ली ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया पूरा करने के लिए दंडाधिकारी उपलब्ध कराने के लिए एसडीआे काे पत्र लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version