जिप सदस्य ने किया शिलान्यास, सांसद विद्युत वरण ने जतायी आपत्ति, काम बंद

जमशेदपुर : बहरागोड़ा के पाथरा पंचायत के गौरीशोल गांव में सांस्कृतिक भवन निर्माण के शिलान्यास के दो सप्ताह बाद ही काम बंद हो गया है.सूत्रों के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला अनाबाद निधि (अनटायड फंड) से 6.65 लाख की लागत से बहरागोड़ा के जिला पार्षद सदस्य सह झामुमो नेता अर्जुन पूर्ति ने गौरीशोल गांव में सांस्कृतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:11 AM

जमशेदपुर : बहरागोड़ा के पाथरा पंचायत के गौरीशोल गांव में सांस्कृतिक भवन निर्माण के शिलान्यास के दो सप्ताह बाद ही काम बंद हो गया है.सूत्रों के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला अनाबाद निधि (अनटायड फंड) से 6.65 लाख की लागत से बहरागोड़ा के जिला पार्षद सदस्य सह झामुमो नेता अर्जुन पूर्ति ने गौरीशोल गांव में सांस्कृतिक भवन बनाने की अनुशंसा की थी. इसका शिलान्यास अौर भूमि पूजन भी गत 30 अप्रैल को अर्जुन पूर्ति, ग्राम प्रधान गौरांग नायक, मुखिया यदुनाथ सोरेन आदि ने किया था.

उक्त समारोह में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को सूचना नहीं दी गयी थी. इस पर सांसद ने एजेंसी व विभागीय पदाधिकारी से अपनी आपत्ति जतायी अौर पूरे मामले को उपायुक्त के संज्ञान में देते हुए विभाग के पदाधिकारी अौर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा. इसके बाद काम बंद हो गया है. मालूम हो कि भूमिज सरदार जाति के लोगों के सांस्कृतिक परंपरा अौर गतिविधि को संरक्षित रखने के लिए गौरीशोल गांव में ग्राम प्रधान गौरांग नायक ने अपनी जमीन दान में दी थी. जमीन पर जिला योजना समिति से वर्ष 2018 में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 6.65 लाख रुपये की योजना स्वीकृत हुई थी.

ग्राम प्रधान ने सांस्कृतिक केंद्र के लिए दान में दी थी जमीन
बहरागोड़ा के गौरीशोल गांव में सांस्कृतिक भवन के शिलान्यास की कोई जानकारी विभाग ने नहीं दी थी, इस कारण विभाग के पदाधिकारी अौर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसी को जानकारी दी है. इसके अलावा मुझे कोई जानकारी नहीं है.
विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर
बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत के गौरीशोल गांव में किसी सांस्कृतिक भवन की निर्माण योजना के रद्द होने की मुझे सूचना नहीं है. सांसद ने जानकारी दी है.
अमित कुमार, डीसी पूर्वी सिंहभूम.
जिला योजना समिति से चयनित सांस्कृतिक भवन निर्माण की योजना ऐसे रद्द नहीं हो सकती है. जहां तक शिलान्यास की बात है, तो मेरी अनुशंसा से योजना को लिया गया था. योजना का शिलान्यास करना गलत नहीं है.
अर्जुन पूर्ति, जिला पार्षद सदस्य, बहरागोड़ा

Next Article

Exit mobile version