महिला से की छेड़खानी पति से मारपीट-छिनतई बिरसानगर
कपड़ा दुकान से काम कर महिला अपने घर लौट रही थी राहुल और विशाल समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज जमशेदपुर : बिरसानगर माया काॅम्प्लेक्स के समीप घर लौट रही महिला से युवकों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके पति से मारपीट की और महिला का बैग छीनकर भाग गये. बैग में तीन हजार […]
कपड़ा दुकान से काम कर महिला अपने घर लौट रही थी
राहुल और विशाल समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
जमशेदपुर : बिरसानगर माया काॅम्प्लेक्स के समीप घर लौट रही महिला से युवकों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर उसके पति से मारपीट की और महिला का बैग छीनकर भाग गये. बैग में तीन हजार रुपये, सोने का टॉप वर एटीएम था. महिला के बयान पर बिरसानगर थाना में राहुल, विशाल व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राहुल-विशाल संडे मार्केट के पास रहते हैं. तीन मई को भी राहुल व विशाल ने महिला से छेड़खानी की थी. इसकी शिकायत भी थाना में की गयी थी. दो दिन बाद राहुल और विशाल ने थाना में सरेंडर किया था. तब पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था. बाद में फिर दोनों ने महिला से छेड़खानी की है.
दुकान से काम कर लौट रही थी घर. महिला ने पुलिस को बताया है कि वह माया कॉम्प्लेक्स में राजेश के कपड़ा दुकान में काम करती है. पूर्व में भी छेड़खानी की घटना हुई थी, इस वजह से पति उसे दुकान पर लेने आते थे. 12 मई को पति को आने में देर हो गयी इस वजह से वह अकेले ही घर जा रही थी. रात आठ बजे के लगभग दुकान से कुछ दूर आगे बढ़ते ही चार युवकों ने हाथ पकड़ लिया और जबरन सूनसान जगह की ओर ले जाने लगे. इसी बीच पति पहुंच गये. पति ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और सामान ले कर भाग गये.