profilePicture

शहर में एक सप्ताह में तीसरा अौर मानगो में दूसरा गैंगवार

जमशेदपुर : रविवार रात को हुई फायरिंग इस सप्ताह में तीसरी अौर मानगो में दूसरी गैंगवार की घटना है. सोनारी कागलनगर में गुरुवार सुबह निर्मल नगर अौर विलास बस्ती के गुट के बीच फायरिंग हुई थी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:15 AM

जमशेदपुर : रविवार रात को हुई फायरिंग इस सप्ताह में तीसरी अौर मानगो में दूसरी गैंगवार की घटना है. सोनारी कागलनगर में गुरुवार सुबह निर्मल नगर अौर विलास बस्ती के गुट के बीच फायरिंग हुई थी.

टेंपो स्टैंड में बैठे लालटू महतो और उसके सहयोगियों पर हुई फायरिंग में तीन युवक घायल हुए थे. पुलिस उस घटना में विकास सिंह उर्फ हेते व गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी थी कि गुरुवार की रात उलीडीह खड़िया बस्ती कैलाशधाम महावीर कॉलोनी में गुड्डू पांडेय गैंग के सहयोगी विशाल सिंह (संजय पथ निवासी) को विरोधी गैंग गणेश सिंह, बबलू थापा, उत्तम महतो समेत अन्य ने गोली मार कर हत्या कर दी. इधर, रविवार की रात मानगो बैकुंठ नगर में गणेश सिंह गिरोह से जुड़े राहुल सिंह पर अमरनाथ सिंह गिरोह से जुड़े अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. लगातार फायरिंग से मानगो में गैंगवार अौर तेज होने की बात कही जा रही है. मानगो के भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि वे एसएसपी का घेराव करेंगे.
मौसी से मिलने आया था राहुल, किसी ने फोन कर बुलाया
राहुल की मां रेणु देवी ने बताया कि राहुल (20) वर्कर्स कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र है. राहुल के पिता विनोद सिंह बाराद्वारी में लक्ष्मी गैस एजेंसी में गैस सप्लाई का काम करते हैं. छोटा भाई रोहित भी उनका हाथ बंटाता है. रेणु ने बताया कि उनकी बहन अर्चना बिहार शरीफ से आयी थी. रविवार की रात को वह वापस जाने वाली थी. राहुल उनसे बातचीत कर रहा था कि उसके मोबाइल पर किसी की कॉल आयी. रोहित बात करते घर से बाहर निकल गया. कुछ देर बाद एक युवक भागते हुए आया और राहुल का टूटा हुआ मोबाइल देकर गोली लगने की बात कहते हुए भाग गया. इसके बाद राहुल के पिता और भाई रोहित व दोस्त टेंपो से राहुल को लेकर टीएमएच पहुंचे. टीएमएच के एचडीयू में राहुल का इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version