ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार करेंे टीडब्ल्यूयू चुनाव में गड़बड़ी पर सुनवाई
जमशेदपुर . इसी वर्ष फरवरी माह में हुए टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में कथित तौर पर हुई गड़बड़ी की जांच मामले में हाइकोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के पास जाने काे कहा है. झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर ने आरएमडी विभाग के कर्मचारी और पूर्व […]
जमशेदपुर . इसी वर्ष फरवरी माह में हुए टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में कथित तौर पर हुई गड़बड़ी की जांच मामले में हाइकोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के पास जाने काे कहा है. झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजेश शंकर ने आरएमडी विभाग के कर्मचारी और पूर्व कमेटी मेंबर सुनील कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए 8 मई को यह निर्देश दिया है. कोर्ट ने 21 फरवरी 2018 को संपन्न हुए चुनाव की जांच मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि कोर्ट को नहीं लगता कि यह असामान्य मामला है, इसलिए यहां इसकी सुनवाई का कोई औचित्य नहीं है, हालांकि याचिकाकर्ता ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के पास मामले को लेकर जायें और रजिस्ट्रार कानून सम्मत तरीके से मामले का निपटारा करें. गौरतलब है कि चुनाव संपन्न होने के चार दिन बाद सुनील कुमार सिंह ने निर्वाचन क्षेत्र में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी.
