मानगो में युवक को मारी चार गोली, हमलावर को भी पीटा
बेकाबू अपराधी. एक हफ्ते में तीसरी बार गैंगवार से सहमा शहर बैकुंठनगर रोड नंबर 4 के नदी किनारे राहुल को बुलाकर मारी गोली, घटनास्थल से एक लोडेड मैग्जीन और पिलेट जब्त उलीडीह में विशाल हत्याकांड में फरार गणेश गिरोह का सदस्य है राहुल और हमलावर अमरनाथ गिरोह से हैं जुड़े जमशेदपुर : एक हफ्ते में […]
बेकाबू अपराधी. एक हफ्ते में तीसरी बार गैंगवार से सहमा शहर
बैकुंठनगर रोड नंबर 4 के नदी किनारे राहुल को बुलाकर मारी गोली, घटनास्थल से एक लोडेड मैग्जीन और पिलेट जब्त
उलीडीह में विशाल हत्याकांड में फरार गणेश गिरोह का सदस्य है राहुल और हमलावर अमरनाथ गिरोह से हैं जुड़े
जमशेदपुर : एक हफ्ते में तीसरी बार गैंगवार के कारण शहर की गलियां गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठीं. इस बार मानगो बैकुंठनगर में दो आपराधिक गुट भिड़ गये. रोड नंबर 4, मनोकामना मंदिर के पीछे रविवार की रात आठ बजे के करीब ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. दो बाइक पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने फोन कर पहले मानगाे के राहुल को नदी के किनारे बुलाया. फिर उसके साथ मारपीट कर उसपर कई राउंड फायरिंग कर दी. राहुल को दो गोली बांये हाथ में और एक गोली दांये हाथ में लगी है. जबकि पेट में भी दो गोली लगने के निशान हैं.
फायरिंग के बाद घटनास्थल पर जुटे राहुल के दोस्तों ने संजय बंगाली को रेकी करने के संदेह में धर दबोचा आैर पत्थर व कुल्हाड़ी से सिर पर मार कर उसे अधमरा कर दिया. इधर, टीएमएच में भी दोनों गुटों के लोगों में तनाव बरकरार रहा.
घायल अवस्था में राहुल को लेकर उसके पिता गणेश सिंह, भाई रोहित सिंह व अन्य लोग टेंपो से टीएमएच ले गये. कुछ देर बाद वहां संजय बंगाली को भी उसके दोस्त इनोवा से इलाज के लिए लेकर आये. वहां मौजूद राहुल के दोस्तों ने उन्हें वहां से भगा दिया. फिर संजय को उनके साथी टिनप्लेट अस्पताल ले गये. वहां से रात दस बजे उसे फिर टीएमएच रेफर कर दिया गया.
राहुल सिंह उलीडीह खड़िया बस्ती में 10 मई को हुए विशाल सिंह हत्याकांड के आरोपी गणेश सिंह के गिरोह का सदस्य है, जबकि राहुल के हमलावर अमरनाथ गिरोह के सदस्य हैं. राहुल ने अमरनाथ गिरोह के प्रदीप सिंह, रंजीत सिंह, संजय गोस्वामी उर्फ संजय बंगाली पर गोली मारने का आरोप लगाया है. सभी हमलावर मानगो बैकुंठनगर व गुरुद्वारा रोड के रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. इधर, सूचना पाकर घटनास्थल पर एसपी सिटी प्रभात कुमार समेत उलीडीह व आजादनगर थाने की पुलिस पहुंची.
मानगो में युवक को…
पुलिस ने नदी किनारे छानबीन में एक मैग्जीन, एक पिलेट (मेड इन मुंगेर) और एक चप्पल बरामद किया है. एसपी सिटी ने टीएमएच में राहुल से भी पूछताछ की है. राहुल ने पुलिस को बताया कि रंगदारी नहीं देने पर उस पर फायरिंग की गयी है. एसपी सिटी ने मानगो बैकुंठनगर और टीएमएच में फिलहाल क्यूआरटी तैनात कर दी है.
टीएमएच में भी िदखा तनाव घायल संजय बंगाली को भर्ती नहीं होने दिया
राहुल भी फायरिंग के आरोप में जेल जा चुका है
घायल राहुल सिंह के बारे में मानगो थानेदार अरुण कुमार माहथा ने बताया कि वर्ष 17 में बैकुंठनगर में अमर ठाकुर के घर पर फायरिंग के मामले में राहुल जेल जा चुका है. छह माह पूर्व राहुल जेल से निकला है. इसके अलावा राहुल पर दो अन्य मामले भी दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक राहुल सिंह के साथ राजा, विक्की और अमित रहते हैं. इनकी दोस्ती अपराधी गणेश सिंह से है. वहीं, उसके विरोधी गुट में अमर ठाकुर, प्रदीप कुमार, संजय बंगाली उर्फ संजय गोस्वामी, रंजीत सिंह उर्फ रंजीत पाजी व अन्य युवक हैं. यह ग्रुप अमरनाथ सिंह से जुड़ा है. दोनों ग्रुप के बीच पिछले एक वर्ष में तीन बार फायरिंग व मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें दोनों ग्रुप के कई लोग जेल भी जा चुके हैं.
मानगो नदी के किनारे राहुल को चार गोली मारी गयी है. चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. प्रदीप सिंह, रंजीत और संजय पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. वर्चस्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
अरुण कुमार महथा, थाना प्रभारी मानगो.