13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी विक्रम ने ही कर दी थी नीतू की हत्या

जमशेदपुर : मनीफीट बाजार स्थित लक्ष्मी टावर के फ्लैट में नीतू देवी की हत्या उसके प्रेमी विक्रम सिंह ने गला दबाकर कर दी थी. सीटू तालाब के पास बिरसानगर जोन 5 में रहने वाले विक्रम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विक्रम के पास से पुलिस ने नीतू की दोनों मोबाइल, नीतू और […]

जमशेदपुर : मनीफीट बाजार स्थित लक्ष्मी टावर के फ्लैट में नीतू देवी की हत्या उसके प्रेमी विक्रम सिंह ने गला दबाकर कर दी थी. सीटू तालाब के पास बिरसानगर जोन 5 में रहने वाले विक्रम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विक्रम के पास से पुलिस ने नीतू की दोनों मोबाइल, नीतू और उसके बेटे की अंगूठी बरामद किया है.
11 मई को नीतू व विक्रम पीएम मॉल घूमने गये थे. वहां नीतू को एक अन्य दोस्त शिवशंकर मिल गया था. नीतू विक्रम को छोड़कर शिवशंकर से मिलने चली गयी, यह बात विक्रम को खटक गयी. रात नीतू के फ्लैट में विक्रम ने उस युवक के बारे में पूछा. इस पर नाराज नीतू ने विक्रम को एक तमाचा जड़ दिया. गुस्से में विक्रम ने नीतू की गला दबाकर हत्या की और फरार हो गया. यह खुलासा एसएसपी अनूप बिरथरे ने पत्रकारों से बातचीत में सोमवार को किया. इस मौके पर एसपी सिटी प्रभात कुमार, डीएसपी सिटी अनुदीप सिंह, टेल्को थानेदार शंकर ठाकुर भी मौजूद थे.
हत्या से पांच घंटे पहले विक्रम और नीतू बिष्टुपुर मॉल गये थे : एसएसपी ने बताया कि नीतू का विवाह 2005 में चास बोकारो के जय अवतार साह से हुआ था. पति से अनबन होने के बाद मुकदमा चला और वह मायके में रहने लगी. कोर्ट से फैसला होने के बाद तीन साल से नीतू देवी का संबंध 407 के चालक विक्रम सिंह से बन गया था. 11 मई की शाम विक्रम बाइक से नीतू को घूमने बिष्टुपुर पीएम मॉल ले गया. वहां नीतू को उसका एक दोस्त शिव शंकर मिल गया. विक्रम को छोड़कर नीतू उसके साथ आगे-आगे चलने लगी और विक्रम पीछे छूट गया. शिव शंकर के चले जाने के बाद विक्रम और नीतू रात आठ बजे घर पहुंचे. रास्ते में एक होटल से समोसा और दुकान से चॉकलेट ली. समाेसा खाने के बाद विक्रम ने नीतू से उसके दोस्त शिव शंकर के बारे में पूछताछ करना चाहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नीतू ने विक्रम को लंगड़ा बोलते हुए एक तमाचा जड़ दिया. गुस्से में विक्रम ने उसका गला दबा दिया. मौके पर नीतू की मौत हो गयी. नीतू की मौत के बाद विक्रम डर गया और फिर फ्लैट का दरवाजा खुला छोड़कर बाइक से अपने घर चला गया. हत्या की खबर उसने अपने घर वालों को तो नहीं बतायी लेकिन दूसरे दिन सुबह बोकारो में नीतू के पूर्व पति जय अवतार साह को यह जानकारी दी. जय अवतार साह ने फोन कर नीतू के रिश्तेदार मेघा को पूरी बात बतायी. इधर, मृतका के पुत्र अभिषेक भी दूसरे दिन सुबह जब मां से मिलने फ्लैट आया तो मां को मृत देख नानी को घर पहुंचकर पूरी बात बतायी.
20 मई को बोकारो कोर्ट आने वाली थी नीतू
पुलिस के मुताबिक बोकारो कोर्ट में नीतू देवी और उसके पति जय अवतार साह के बीच तलाक के लिए तीन लाख देने पर समझौता हुआ था. एक लाख रुपये नीतू पूर्व में जय अवतार से ले चुकी थी. दो लाख रुपये लेने के लिए वह 20 मई को बाकारो कोर्ट जाने वाली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें