विधायक साधु चरण महतो को अस्पताल से मिली छुट्टी, माला पहनकर बाहर निकले

23 मार्च से 15 मई तक टाटा मेन अस्पताल में चला इलाज, 2 लाख 20 हजार 915 रुपये का बिल बेल के दस्तावेज सोमवार को पहुंचे और मंगलवार को अस्पताल में रिलीज हो गये साधु चरण महतो जमशेदपुर : भाजपा के ईंचागढ़ विधायक साधुचरण महतो मंगलवार की सुबह टीएमएच से रिलीज हो गये. सुबह दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 5:14 AM

23 मार्च से 15 मई तक टाटा मेन अस्पताल में चला इलाज, 2 लाख 20 हजार 915 रुपये का बिल

बेल के दस्तावेज सोमवार को पहुंचे और मंगलवार को अस्पताल में रिलीज हो गये साधु चरण महतो
जमशेदपुर : भाजपा के ईंचागढ़ विधायक साधुचरण महतो मंगलवार की सुबह टीएमएच से रिलीज हो गये. सुबह दस बजे अस्पताल के फ्रंट केबिन से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ साधुचरण महतो पैदल ही बाहर निकले. वह अस्पताल के मुख्य गेट तक पैदल माला पहनकर निकले और सीधे आवास की ओर रवाना हो गये. आदित्यपुर नगर निगम के मेयर बिनोद श्रीवास्तव और उपमेयर अमित सिंह बॉबी समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं का दल उन्हें लेने पहुंचा था. विधायक साधुचरण महतो 23 मार्च से पुलिस कस्टडी में टीएमएच में इलाजरत थे. गुरुवार को उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी,
लेकिन बेल बांड नहीं भरे जाने के कारण बेल ऑर्डर सरायकेला-खरसावां जिला कोर्ट नहीं पहुंचा. सोमवार को ऑर्डर कॉपी पहुंची, जिसके बाद वह मंगलवार को लाव-लश्कर के साथ अस्पताल से बाहर रिलीज हुए. करीब दो माह तक विधायक के इलाज का खर्च 2 लाख 20 हजार 915 रुपये हुअा है. गौरतलब है कि ईंचागढ़ के भाजपा विधायक साधुचरण महतो पर सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में 22 फरवरी को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप है.
बिना डिस्चार्ज पेपर के निकले विधायक, अब तक पेमेंट नहीं
पुलिस कस्टडी में टीएमएच में इलाजरत विधायक मंगलवार की सुबह दस बजे जब अस्पताल से निकले, तब उनका डिस्चार्ज पेपर तैयार नहीं हुआ था. शाम चार बजे तक टीएमएच इंक्वायरी से यह बताया जा रहा था कि विधायक केबिन में ही इलाजरत है. बताया कि उस वक्त तक बिल पेमेंट भी नहीं हुआ था, लेकिन वह वहां से निकल गये.

Next Article

Exit mobile version