जुगसलाई-बागबेड़ा अंधेरे में

जमशेदपुर : बुधवार को तेज आंधी-तूफान में बागबेड़ा बदौड़ा घाट के पास पेड़ की डाली के हाइटेंशन तार पर टूटकर गिर गया. इससे बागबेड़ा, करनडीह के साथ-साथ जुगसलाई का इलाका ब्लैक आउट हो गया. इतना ही नहीं बुधवार दोपहर से लेकर देर शाम तक बिजली आपूर्ति बंद होने से जुगसलाई अौर बागबेड़ा में शाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 5:24 AM

जमशेदपुर : बुधवार को तेज आंधी-तूफान में बागबेड़ा बदौड़ा घाट के पास पेड़ की डाली के हाइटेंशन तार पर टूटकर गिर गया. इससे बागबेड़ा, करनडीह के साथ-साथ जुगसलाई का इलाका ब्लैक आउट हो गया. इतना ही नहीं बुधवार दोपहर से लेकर देर शाम तक बिजली आपूर्ति बंद होने से जुगसलाई अौर बागबेड़ा में शाम के समय की जलापूर्ति प्रभावित हुई. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.

वज्रपात से मिर्चागोड़ा में ट्रांसफॉर्मर जला. वज्रपात से मंगलवार को कुदादा के पास मिर्चागोड़ा गांव में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया. इससे गांव के 77 घरों में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद है.

बिजली नहीं रहने के कारण लोगों का जरूरी कामकाज अौर रूटिन कार्य प्रभावित हो रहा है. दूसरी अोर शिकायत मिलने पर विद्युत जीएम ने दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुमति प्रदान की. बुधवार को दूसरा ट्रांसफॉर्मर गांव भिजवाया गया. इसे गुरुवार की सुबह चालू करने का दावा विभाग ने किया है.
16 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन कटा. करनडीह विद्युत सब डिवीजन में बुधवार को दस हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर 16 बकायेदारों के कनेक्शन काट दी गयी. यह कार्रवाई हलुदबनी, सोपेडेरा, लक्ष्मीनगर, शंकरपुर व सलगाझड़ी में की गयी.
घंटों पावर ब्रेक डाउन, मानगो, जवाहरनगर प्रभावित
जमशेदपुर. आंधी-तूफान के कारण चांडिल-पटमदा 33केवी हाइटेंशन मेन लाइन में घंटों पावर ब्रेक डाउन रहा. इससे मानगो जवाहरनगर, पारडीह, चेपापुल, एमजीएम, पटमदा, बोड़ाम कटिंग फीडर में दोपहर ढाई बजे से लेकर देर शाम तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही. साथ ही जलापूर्ति प्रभावित रहा.

Next Article

Exit mobile version