जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बर्सर (आय) डॉ. एमएन तिवारी ने कॉलेज में बड़ी वित्तीय अनियमितता की आशंका जतायी है.उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनआर चक्रवर्ती को पत्र लिखकर अप्रैल 2015 से मार्च 2018 तक वित्त से जुड़े सभी मामलों का एक्सटर्नल ऑडिट कराने का अनुरोध किया है.
बर्सर का लिखित अनुरोध-पत्र प्राप्त होने के संबंध में पूछे जाने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनआर चक्रवर्ती ने कहा कि वित्तीय मामले से जुड़ा कोई पत्र उन्हें नहीं मिला है. अप्रैल 2015 से मार्च 2018 तक कॉलेज के अकाउंट्स से करीब 12 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
एक बैंक से दूसरे बैंक में राशि भेजने के नाम पर खेल
डॉ. एमएन तिवारी ने कहा कि कॉलेज में कमीशन का सबसे बड़ा खेल एक बैंक से दूसरे बैंक में राशि ट्रांसफर करने के नाम पर हुअा है. कुर्सी पर बैठे लोगों ने बैंकिंग एजेंट्स के जरिये करोड़ों की राशि को एक बैंक से दूसरे बैंक में भेजने के नाम पर मोटी कमायी की. कुछ लोगों ने इस राशि से अपने घर निर्माण तक कराया है. इंटरमीडिएट के मद में एकत्र राशि का अकाउंट्स भी बदला गया है. इसमें कई लोगों की भूमिका है. इसके अलावा निर्माण के नाम पर गुणवत्ता में भारी हेराफेरी की गयी है.
