तीन साल से जमे बीइइओ का जल्द होगा तबादला
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूर्वी सिंहभूम सहित राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि तीन साल से पदों पर जमे बीइइओ का जल्द तबादला होगा. इस दाैरान […]
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूर्वी सिंहभूम सहित राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि तीन साल से पदों पर जमे बीइइओ का जल्द तबादला होगा.
इस दाैरान स्कूलों की विलय प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि गर्मी की छुट्टियों में विलय के बाद शिक्षकों के रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाये. इसके अलावा स्कूलों में पेयजल व सप्लाइ वाटर को लेकर चर्चा की गयी. पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह तथा जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने बैठक में हिस्सा लिया.