चक्रधरपुर लूटकांड का वारंटी बर्मामाइंस थाना से हुआ फरार

जमशेदपुर : चक्रधरपुर थाने में लूटकांड का नामदजद आरोपी भोला पांडेय बुधवार को बर्मामाइंस थाना से पुलिसकर्मियों काे चकमा देकर फरार हो गया. घटना दिन के करीब एक बजे की है. लगभग एक घंटे की खोजबीन के बाद भी पुलिस को आरोपी की जानकारी नहीं मिल पायी. बाद में पुलिस भोला के परिवार के कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 5:35 AM

जमशेदपुर : चक्रधरपुर थाने में लूटकांड का नामदजद आरोपी भोला पांडेय बुधवार को बर्मामाइंस थाना से पुलिसकर्मियों काे चकमा देकर फरार हो गया. घटना दिन के करीब एक बजे की है. लगभग एक घंटे की खोजबीन के बाद भी पुलिस को आरोपी की जानकारी नहीं मिल पायी. बाद में पुलिस भोला के परिवार के कुछ लोगों को थाने लाकर पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.

मारपीट मामले में थाने लायी थी पुलिस. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को भोला पांडेय की पड़ोस के युवक से मारपीट हुई थी. इसे लेकर पुलिस दोनों पक्षों को बर्मामाइंस थाने लेकर आ गयी थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि भोला चक्रधरपुर थाने का फरार वारंटी है. इसकी सूचना

चक्रधरपुर पुलिस को दी गयी. बुधवार को सीकेपी पुलिस भोला को लेने बर्मामाइंस थाने पहुंची. सीकेपी पुलिस और बर्मामाइंस पुलिस पेपर वर्क कर रही थी. इसी दौरान जब पुलिस ने भोला को हाजत से निकाल कर हस्ताक्षर करने को कहा, तो हस्ताक्षर करने के साथ ही वह सिरिसता का गेट खोल कर फरार हो गया. जब तक पुलिसकर्मी शोर मचाते, वह गायब हो गया.
बर्मामाइंस बाजार की ओर से भागा. थाने के अासपास मौजूद लोगों ने बताया कि भोला बाजार होते हुए बर्मामाइंस गैस गोदाम की ओर भागा. पुलिस ने गैस गोदाम और कैरेज कॉलोनी के आसपास की झाड़ियों में भी उसे खोजा, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला.
2015 से है फरार. बर्मामाइंस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि भोला पांडेय बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी का रहने वाला है. 2015 में चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. उसके बाद से वह अब तक फरार है.
थाना प्रभारी ने सहकर्मियों पर उतारा गुस्सा
जमशेदपुर. हाजत से भागने के बाद झाड़ियों में आरोपी को खोज रहे बर्मामाइंस थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा अपना गुस्सा सहकर्मियों पर निकाल रहे थे. इस दौरान तस्वीर उतार रहे एक पत्रकार से भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
बर्मामाइंस थाने के मेन गेट पर नहीं रहते हैं पुलिसकर्मी : बर्मामाइंस थाने के मेन गेट पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. सुरक्षा की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण कोई भी थाना परिसर में आसानी से प्रवेश कर जाता है. अगर मेन गेट पर सिपाही या गार्ड की तैनाती होती, तो इस तरह अपराधी भागने में सफल नहीं होता.

Next Article

Exit mobile version