दुकान तोड़ने का विरोध डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन

जमशेदपुर : गोलमुरी बाजार में 200 दुकानों को तोड़ने के नोटिस के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में दुकानदारों ने कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन किया. डीसी की अनुपस्थिति में एडीएम सुबोध कुमार व एसडीओ माधवी मिश्रा से प्रदर्शनकारी मिले. एसडीओ से वार्ता में दुकानदारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 4:02 AM

जमशेदपुर : गोलमुरी बाजार में 200 दुकानों को तोड़ने के नोटिस के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में दुकानदारों ने कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन किया. डीसी की अनुपस्थिति में एडीएम सुबोध कुमार व एसडीओ माधवी मिश्रा से प्रदर्शनकारी मिले.

एसडीओ से वार्ता में दुकानदारों को दो दिन की राहत दी गयी. वार्ता में तय हुआ कि दुकान हटाने के लिए प्रशासन बल प्रयोग नहीं करेगा. दुकानदार दो दिन में एबीएम कॉलेज की दीवार से सटी दुकानों को हटाकर दूसरी ओर केबुल कंपनी की जमीन की ओर शिफ्ट हो जायेंगे. एसडीओ ने कहा कि दुकानदार कॉलेज की दीवार की ओर से दुकानों को हटाने पर सहमत हो गये हैं.

क्या कहते हैं दुकानदार
30 सालों से दीवार के किनारे दुकान लगाते थे, दुकान तोड़ने का नोटिस मिलने से रात भर सो नहीं पाया हूं. अब हम कहां जायेंगे.बासुदेव साहू, दुकानदार
कॉलेज रोड में दुकान टूटने की खबर से काफी परेशान हूं. लेकिन दुकान बाजार में शिफ्ट होने पर मैनेज किया जायेगा. रामनाथ सिंह, दुकानदार

Next Article

Exit mobile version