14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन में प्रतिमाह 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. इनके वेतन में प्रति माह 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. उक्त बढ़ोतरी पर शुक्रवार पर अंतिम मुहर लग गयी. यह ग्रेड रिवीजन पिछले छह साल से लंबित था. शिक्षकों को उनका वाजिब हक मिले, इसको लेकर […]

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. इनके वेतन में प्रति माह 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. उक्त बढ़ोतरी पर शुक्रवार पर अंतिम मुहर लग गयी. यह ग्रेड रिवीजन पिछले छह साल से लंबित था. शिक्षकों को उनका वाजिब हक मिले, इसको लेकर साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में एक कैंप लगाया गया. जिसमें ऐसे शिक्षक, जिन्होंने अपनी सेवा के 12 साल पूरे कर लिये हैं, अौर इसके बाद भी उन्हें वरीय वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया.

इस प्रकार के कुल 52 शिक्षकों को वरीय वेतनमान दिये जाने पर अंतिम मुहर लग गयी. इस श्रेणी में कुल 52 शिक्षकों को यह लाभ मिलना था, जिसमें 45 शिक्षक ही पहुंचे थे. दूसरी अोर, ऐसे शिक्षकेतर कर्मचारी जिन्हें सुनिश्चित वृद्धि उन्नीयन योजना का लाभ दिया जाना था, उन्हें भी इसका लाभ दिया गया. इस श्रेणी में कुल 84 शिक्षकेतर कर्मचारी योग्य थे, जिसमें 76 शिक्षकेतर कर्मचारियों की सर्विस बुक पर ग्रेड रिवीजन की मुहर लगायी गयी. इधर छह साल से लंबित ग्रेड रिवीजन को स्वीकृति मिलने से शिक्षकों के वेतन में 15 सौ से लेकर तीन हजार तक बढ़ोतरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें