profilePicture

एसपी ने शुरू की वाहनों की चेकिंग टेंपो सड़क से गायब, यात्री परेशान

सभी ट्रैफिक थानों में चला चेकिंग अभियान, दो लाख का जुर्मानाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 3:38 AM

सभी ट्रैफिक थानों में चला चेकिंग अभियान, दो लाख का जुर्माना

जमशेदपुर : एसपी सिटी प्रभात कुमार और डीएसपी ट्रैफिक विवेकानंद ठाकुर ने शुक्रवार को शहर में टेंपो की जांच का अभियान चलाया. अचानक जांच शुरू होते ही सभी सड़कों से टेंपो गायब हो गये. सभी ट्रैफिक थानों क्षेत्र में एक साथ शुरू किये गये अभियान में 150 टेंपो जब्त किये गये, जिनसे दो लाख जुर्माना वसूला गया. अचानक शहर में टेंपो कम चलने से लोगों को परेशानी हुई. सिटी एसपी ने दिन के पौने एक बजे साकची गोलचक्कर स्थित टेंपो स्टैंड से जांच शुरू की. पुलिस को देखकर कई टेंपो चालक फरार हो गये,
कुछ को पुलिस ने पकड़ा. जिनके दस्तावेज सही थे उन्हें छोड़ दिया गया जबकि अधूरे दस्तावेज वाले टेंपो को जब्त कर जुर्माना वसूला गया. साकची में 52, जुगसलाई 26, मानगो में 38 तथा गोलमुरी में भी कुछ टेंपो को पकड़ा गया. एसपी सिटी प्रभात कुमार ने 10 मई की रात टेंपो चालकों के साथ बैठक कर उन्हें दस्तावेज अप-टू-डेट रखने व कुछ गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया था. एसपी सिटी ने टेंपो चालकों को 18 मई से अभियान चलाने की चेतावनी दी थी.
इन कागजातों की हुई जांच
ऑटो चालक के ड्राइविंग लाइसेंस.
प्रदूषण, फिटनेस, बीमा और रजिस्ट्रेशन पेपर.
ऑटो के एक तरफ लाल जाली अनिवार्य.
ऑटो में क्षमता के अनुसार पैसेंजर की जांच.
ऑटो में चालक का नाम, फोटो, अनुज्ञप्ति संख्या, मोबाइल नंबर दर्ज हो.
टेंपो की जांच का अभियान लगातार चलेगा. चालक सभी दस्तावेज साथ रखें. तय गाइडलाइन का पालन करें.
विवेकानंद ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक
अधिकतर ऑटो से गायब हो गया लोहे का रॉड
पिछले कुछ माह से ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान नहीं चलाने के कारण ऑटो की दायीं ओर लगाये जाने वाला लोहे का रॉड गायब हो गया है. अधिकांश टेंपो में पहले यह रॉड दिखता था, जो अब नहीं दिखता.

Next Article

Exit mobile version