अब फुटपाथ से हटेंगी दुकानें

जमशेदपुर : महानगर की तर्ज पर शहर में जल्द वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. इसके लिए शहर में जहां-तहां लगी दुकानों को पहले हटाया जायेगा.सूत्रों के मुताबिक शहर के तीनों निकायों में हुए सर्वे के आंकड़े के मुताबिक शहर में 425 आवंटित दुकानें हैं. वहीं सड़क के किनारे करीब 5,067 से ज्यादा दुकानें जहां-तहां बनी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 4:10 AM
जमशेदपुर : महानगर की तर्ज पर शहर में जल्द वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. इसके लिए शहर में जहां-तहां लगी दुकानों को पहले हटाया जायेगा.सूत्रों के मुताबिक शहर के तीनों निकायों में हुए सर्वे के आंकड़े के मुताबिक शहर में 425 आवंटित दुकानें हैं. वहीं सड़क के किनारे करीब 5,067 से ज्यादा दुकानें जहां-तहां बनी हैं.
इसमें जमशेदपुर अक्षेस में 4391 व मानगो में 676 दुकानें हैं. जुगसलाई नगरपालिका का सर्वे अब तक समाप्त नहीं हुआ है. इस कारण उसका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. हालांकि पांच हजार से ज्यादा दुकानों में से कई दुकानें ट्रेड लाइसेंस लेकर चल रही हैं. वहीं, अब ट्रैफिक जाम से स्थायी रूप से निपटने व शहर काे साफ-सुंदर दिखने के लिए वेंडिंग जोन में ही दुकानें लगाने का निर्णय जिला प्रशासन (अक्षेस) ने लिया है. इसके मद्देनजर शहर में जहां-तहां लगने वाली दुकानों को हटाया जायेगा.
झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में शहर में बाजार से थोड़ा हटकर सोनारी, कदमा, धातकीडीह, साकची, बर्मामाइंस, गोलमुरी समेत अन्य क्षेत्रों में वेंडिंग जोन के लिए जगह तय किये गये हैं.
जमशेदपुर, मानगो अक्षेस व जुगसलाई नगरपालिका में कमेटी बनेगी. दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन से शहर के तीनों निकाय (जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगरपालिका) द्वारा चुनाव करा कर 12 सदस्यीय टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया जायेगा. 12 सदस्यीय कमेटी में छह महिला, छह पुरुष रहेंगे, जिसमें पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के एक-एक महिला पुरुष तथा सामान्य वर्ग की तीन महिला व तीन पुरुष रहेंगे.
13 जून को होगा तीनों निकायों में वेंडिंग कमेटी का चुनाव
आगामी सात, आठ व नौ जून से कमेटी के लिए नामांकन होगा, स्क्रूटनी 10 जून, 11 जून को नाम वापसी और चुनाव 13 जून को होगा. 14 जून को परिणाम घोषित किया जायेगा. इसके अलावा नाम वापसी की तिथि के बाद सिर्फ 12 उम्मीदवार रहने पर उसी दिन परिणाम की घोषणा की जायेगी. चुनाव में उतरे वाले प्रत्याशी को दो हजार रुपये (जमानत राशि) देकर नामांकन फॉर्म लेना होगा. चुनाव में कुल वोट का 1/6 से कम वोट मिलने वाले प्रत्याशियों की जमानत की राशि जब्त कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version