युवक को दिनदहाड़े गोली मारी

अभय गिरी की गर्दन और कान के पास लगी गोलियां सोनारी निवासी अभय मार्च तक था तड़ीपार जमशेदपुर : सोनारी में कागलनगर 7 एक्सटेंशन के पास गुरुवार को तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. युवक को दो गोलियां लगीं. उसे गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 5:11 AM

अभय गिरी की गर्दन और कान के पास लगी गोलियां

सोनारी निवासी अभय मार्च तक था तड़ीपार
जमशेदपुर : सोनारी में कागलनगर 7 एक्सटेंशन के पास गुरुवार को तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की. युवक को दो गोलियां लगीं. उसे गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती कराया गया. स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी अभय गिरी (22) को सुबह 11 बजे डियो पर सवार अपराधियों ने गोली मारी. स्कूटी चला रहा अपराधी हेलमेट पहने हुए था. पीछे बैठे दोनों नकाबपोशों ने चार गोलियां चलायीं जिनमें दो मिस फायर हो गयीं. अभय को गर्दन और कान के पास दो गाेलियां लगी हैं जो हड्डी में फंसी हुई हैं. घटना की सूचना अभय
जमशेदपुर में दिनदहाड़े…
के दोस्त सूरज यादव व अन्य ने सोनारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभय को टीएमएच पहुंचाया. उसका आइसीयू में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. घटना के समय अभय के साथ मौजूद उसके दोस्त सूरज यादव ने बताया कि अभय,
सूरज यादव और राजीव रजक एक ही बाइक (जेएच05बीजेड- 9196) से बिष्टुपुर गये थे. आदित्यपुर मरीन ड्राइव से सोनारी कागलनगर पेट्रोल पंप की ओर लौटने के दौरान उनकी बाइक इनोवा कार (जेएच05जेड-3025) से टकरा गयी. घटना के बाद कार सवार रमेश प्रसाद, अनिरुद्ध सिंह और राजीव रंजन कार से उतरे और बाइक की चाभी निकाल ली. रमेश ने कार मरम्मत कराने की बात कही और उनकी बाइक लेकर थाना चले गये. कार सवारों ने अभय गिरी और उसके दोस्तों को सोनारी थाना आने को कहा. कार के जाने के पांच मिनट बाद ही सफेद रंग की डियो स्कूटी पर सवार होकर तीन नकाबपोश आये. उन्होंने अभय के पास स्कूटी रोकी. स्कूटी पर पीछे बैठे दोनों युवकों ने पिस्तौल निकाल अभय गिरी को गोली मारी और फरार हो गये. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने चार गोलियां चलायीं जिनमें दो मिस फायर हो गयीं.
आपराधिक इतिहास है अभय गिरी का
सोनारी पुलिस के अनुसार काशीनाथ गिरी के पुत्र अभय गिरी का अापराधिक इतिहास रहा है. वह मारपीट, लूट सहित कई मामलों में जेल जा चुका है. प्रशासन ने उसे तड़ीपार किया था. यह अवधि 26 मार्च 2018 को खत्म हुई थी. वर्तमान में अभय ईंट, गिट्टी व बालू सप्लाई का काम करता था.
टीएमएच में युवक को पीटा, बाइक जलायी, लाठीचार्ज
घटना के बाद बस्ती के आक्रोशित लोगों ने टीएमएच के मेन गेट पर खड़े रोहित यादव नामक युवक की पिटाई कर दी. लोगों ने रोहित की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. पत्थर और ईंट से हमला करने वालों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और लाठी भांजी और आक्रोशित लोगों को मौके से हटाया. पुलिस रोहित यादव को सोनारी थाना ले गयी. अभय गिरी के परिचित लोगों ने बताया कि रोहित यादव हमलावरों का दोस्त है. वह टीएमएच में घटना की जानकारी लेने आया था. पुलिस रोहित यादव और अभय के दोस्त सूरज और राजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कोट…
सीसीटीवी में है गोली मारने वाली की तस्वीर : एसएसपी
गैंगवार में अभय को गोली मारने की बात सामने आ रही है. उसे टीएमएच में भर्ती किया गया है. अभय का अपराधिक इतिहास रहा है. वह जेल भी जा चुका है. प्रशासन ने उसे तड़ीपार भी किया था. गोली मारने वाले युवकों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में आयी है. पुलिस उसकी जांच कर रही है.
अनूप बिरथरे, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम. \

Next Article

Exit mobile version