पाकिस्तानी नागरिक घोषित कैसे हुए, उठ रहे हैं सवाल

जमशेदपुर : मदार खान के धातकीडीह कब्रिस्तान में दफनाने का जारी प्रमाण पत्र में उनका स्थानीय पता धातकीडीह बी ब्लाक लाइन नंबर 8 मकान संख्या 101 तथा होम एड्रेस के रूप में पेशावर दर्ज है, लेकिन वह पाकिस्तानी नागरिक कैसे घोषित हुए यह शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय के किसी पत्र या जिला प्रशासन की किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 5:20 AM

जमशेदपुर : मदार खान के धातकीडीह कब्रिस्तान में दफनाने का जारी प्रमाण पत्र में उनका स्थानीय पता धातकीडीह बी ब्लाक लाइन नंबर 8 मकान संख्या 101 तथा होम एड्रेस के रूप में पेशावर दर्ज है, लेकिन वह पाकिस्तानी नागरिक कैसे घोषित हुए यह शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय के किसी पत्र या जिला प्रशासन की किसी जांच रिपोर्ट में दर्ज नहीं है.

हालांकि शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय ने 2009 को जारी पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि उनके कार्यालय के रिकाॅर्ड के अनुसार मदार खान एक अगस्त 1969 को पाकिस्तान चले गये थे. हालांकि शत्रु अभिरक्षक कार्यालय के 2009 के पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि पूर्वी सिंहभूम (चाईबासा) के उपायुक्त के पत्र 6900 तारीख 9 अगस्त 1970 के आधार पर प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट होता है कि मदार खान पुत्र मूसा खान पाकिस्तान के नागरिक थे. उनके द्वारा छोड़ी गयी संपत्ति की कीमत 10 हजार रुपये उस समय बतायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version