9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी से फ्लैगशिप योजनाअों की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 एवं 29 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर केंद्र प्रायोजित फ्लैगशिप योजनाअों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाअों के दो से तीन लाभुकों के साथ अनुभव भी साझा करेंगे. प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग को देखते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने फ्लैगशिप योजना संचालित करने वाले विभागों के पदाधिकारियों को दो-तीन […]

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 एवं 29 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर केंद्र प्रायोजित फ्लैगशिप योजनाअों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाअों के दो से तीन लाभुकों के साथ अनुभव भी साझा करेंगे. प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग को देखते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने फ्लैगशिप योजना संचालित करने वाले विभागों के पदाधिकारियों को दो-तीन लाभुकों के साथ जिला मुख्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.
जिले को जून 2019 तक पिछड़े जिलों की सूची से बाहर निकालेंगे : उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि नीति आयोग द्वारा 2022 तक पिछड़े जिलों से बाहर निकालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन जिला प्रशासन की तैयारी है कि 2019 तक जिले को पिछड़े जिलों की सूची से निकाल कर विकसित जिलों में शामिल करें. उपायुक्त ने बताया कि नीति आयोग द्वारा तय इंडीकेटर्स के आधार पर छह माह (दिसंबर 2018 तक) की कार्य योजना तैयार की गयी है अौर उसके बाद छह माह (जून) तक की कार्य योजना तैयार की जायेगी अौर जिले को सूची से बाहर निकाला जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि पूर्व के बेस लाइन रैकिंग में जिले को 39.45 प्रतिशत अंक मिला था, जो अब बढ़ कर 53.08 प्रतिशत हो चुका है.
कौशल विकास पर किये गये प्रयास को नरेंद्र मोदी ने सराहा
शुक्रवार को झारखंड दौरे पर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी सिंहभूम जिले में एक साल में 15 हजार लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के कार्य की सराहना की. जिले के उपायुक्त अमित कुमार का प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद लगभग 20 मिनट का रहा. इस दौरान प्रधानमंत्री को पूर्वी सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये कदम को बताया गया.
प्रजेंटेशन में उपायुक्त मात्र तीन स्लाइड ही दिखा सके अौर पीएम ने पूरा समय सीधा संवाद में दिया तथा जानना चाहा कि पिछड़े जिले में शामिल होने के बाद उनके कार्य में क्या बदलाव आया है. उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम से काफी कुछ सीखने को मिला अौर उन्होंने हर विषय पर विस्तार से बात की तथा किसी काम पर जानना चाहा कि ऐसा हो सकता है या नहीं. उपायुक्त ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के साथ-साथ पूरे झारखंड में किये जा रहे काम अौर यूथ टीम की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें