नारायणा के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
जमशेदपुर : साकची में स्थित देश की अग्रणी इंजीनियरिंग कोचिंग नारायणा आइआइटी एकेडमी में जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेंस एवं एडवांस के साथ ही सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित किये हैं. इसकी जानकारी देते हुए सेंटर के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शुभम कर […]
जमशेदपुर : साकची में स्थित देश की अग्रणी इंजीनियरिंग कोचिंग नारायणा आइआइटी एकेडमी में जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेंस एवं एडवांस के साथ ही सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित किये हैं.
इसकी जानकारी देते हुए सेंटर के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शुभम कर (96.2%), विक्रांत सिंह (94.8%), अनमेश राय (94.8%), राहुल तिवारी (94.6%), रितिका मंडल (94.4%), रीशव रंजन (94.4%), समर प्रताप सिंह (94.2%), विकास साहू (94%), नीलाद्री दास (93.6%), अनिर्वान भट्टाचार्य (93.4%), सोनू बेसरा (91.8%), पंकज कुमार (91.4%), उत्कर्ष गुप्ता (90.8%), स्मिता गुहा (90.4%) अंक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि ये सभी छात्र आगामी जेईई एडवांस- 2018 के रिजल्ट में शहर के टॉप रैंकरों में होंगे.