पीएम पर किया विवादित पोस्ट, ग्रेजुएट में हंगामा
जमशेदपुर : साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज की महिला शिक्षकेतर कर्मचारी पूर्णिमा कुमारी के फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगायी तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए भाजपा व अभाविप के सदस्यों ने मंगलवार को हंगामा मचाया. पूर्णिमा कुमार संविदा पर कार्यरत है. भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेताओं […]
जमशेदपुर : साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज की महिला शिक्षकेतर कर्मचारी पूर्णिमा कुमारी के फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगायी तस्वीर पर आपत्ति जताते हुए भाजपा व अभाविप के सदस्यों ने मंगलवार को हंगामा मचाया. पूर्णिमा कुमार संविदा पर कार्यरत है.
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेताओं ने कॉलेज पहुंचकर इस पर विरोध दर्ज कराया. भाजपा की महिला नेत्री नीरू सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को पत्र सौंपकर कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
विवाद बढ़ने पर महिला कर्मी ने फेसबुक से उक्त तस्वीर को हटा लिया. उन्हाेंने इसके लिए माफी भी मांगी. महिला कर्मी पूर्णिमा का कहना था कि वह पोस्ट उसके छोटे भाई ने शरारत में पोस्ट कर दी थी, जानकारी होते ही उसे हटा दिया गया है.
हालांकि महिलाकर्मी के लिखित माफीनामा देने के बाद ही विवाद खत्म हाे सका. भाजपा महिला मोर्चा की नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाने के कृत्य का विरोध किया जायेगा.