25 जून के बाद टेंपो की फिटनेस व प्रदूषण की जांच
जमशेदपुर : 25 जून तक सभी चालक टेंपो का फिटनेस और प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा लें. 25 जून के बाद जांच में ऑटो चालक फिटनेस और प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं दिखा सके, तो जुर्माना देना होगा. मंगलवार को टेंपो चालक संघ का प्रतिनिधिमंडल और कई टेंपो चालक एसपी सिटी प्रभात कुमार से मिले. एसपी को टेंपाे चालकों […]
जमशेदपुर : 25 जून तक सभी चालक टेंपो का फिटनेस और प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा लें. 25 जून के बाद जांच में ऑटो चालक फिटनेस और प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं दिखा सके, तो जुर्माना देना होगा. मंगलवार को टेंपो चालक संघ का प्रतिनिधिमंडल और कई टेंपो चालक एसपी सिटी प्रभात कुमार से मिले. एसपी को टेंपाे चालकों ने अपनी परेशानी बतायी.
एसपी ने चालकों की बात सुनी और समाधान भी बताया. ऑटो चालकों ने एसपी को बताया कि जांच के दौरान सवारी को भी उतारना पड़ रहा है. ऐसे में टेंपो पर सवार लोग काफी भला-बुरा बोलते हैं. बेबी सीट और कम सवारी बैठाने के कारण उन्हें पूरा किराया नहीं मिल पा रहा. टेंपो चालकों ने सभी पेपर दुरुस्त करने के लिए एसपी से एक माह का समय मांगा है.
बिना पेपर के शहर में नहीं चलेंगे ऑटो : एसपी
एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना कागजात के एक भी टेंपो शहर में नहीं चलेगा. टेंपो चालकों को गाइडलाइन का पालन करना होगा. अभी पुलिस कई पेपर की जांच नहीं कर रही है. पेपर तैयार करने के लिए टेंपो चालकों को समय दिया गया है. निर्धारित समय तक पेपर की जांच के लिए पुलिस परेशान नहीं करेगी, लेकिन उसके बाद बिना कागजात के किसी टेंपो को नहीं चलने दिया जायेगा.
