जमशेदपुर : आइबीए (इंडियन बैंक एसाेसिएशन) द्वारा बैंककर्मियाें की यूनियन के साथ 15 बार बैठकाें का दाैर आयाेजित करने के बाद महज दाे प्रतिशत वेतन वृद्धि किये जाने के विराेध में बुधवार काे देश भर के राष्ट्रीयकृत बैंकाें के कर्मचारी दाे दिन की हड़ताल पर चले गये. बैंकाें में हड़ताल गुरुवार काे भी जारी रहेगी.
यूनाइटेड फाेरम अॉफ बैंक यूनियनंस के आह्वान पर आहूत हड़ताल में काेल्हान के 27 बैंकाें की 900 से अधिक शाखाअाें पर मंगलवार की शाम काे लटके ताले बुधवार काे नहीं खुले. हड़ताल में 4500 से अधिक कर्मचारियाें ने शामिल हाेकर अपनी एकता का परिचय दिया. सुबह से ही यूनियन के नेता बैंकाें के सामने डट गये थे. बैंककर्मियाें ने सरकार आैर आइबीए के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की. फाेरम आैर आइबीए के बीच दो मई 2017 से 12 नवंबर के बीच वेतन समझाैता काे लेकर 13 बैठकाें का आयाेजन किया गया.
हड़ताल तय करने के बाद पांच मई काे फिर से एक बार बैठक हुई. 28 मई तक बैंककर्मियाें-यूनियन का उम्मीद थी कि आइबीए इस पर महत्वपूर्ण फैसला लेगी, लेकिन नकरात्मक रवैया के कारण 30-31 मई काे दाे दिन की हड़ताल का ऐलान 29 मई काे किया गया. हड़ताल के कारण काेल्हान में लगभग 12 साै कराेड़ रुपये का काराेबार प्रभावित हाेने का अनुमान है. लगभग 600 कराेड़ रुपये के चेक फंस गये हैं.
पैसाें की निकासी के लिए लाेगाें ने एटीएम का रुख किया, देर शाम तक कुछ एटीएम खाली हाे गये थे. देर रात तक यदि आउट साेर्स एजेंसी ने पैसे नहीं डाले, ताे गुरुवार काे एटीएम पूरी तरह से बंद हाेने की स्थिति में आ जायेंगे. यूनाइडेट फाेरम अॉफ बैंक यूनियन के बैनर तले बुधवार काे सुबह से ही यूनियन के नेता बैंकाें के सामने जमा होने शुरू हो गये थे. हड़ताल पर बैठे बैंककर्मियाें ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की मांग की है. हड़ताल को सफल बनाने के लिये यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक युनियन के संयोजक कॉ आर बी सहाय, सह संयोजक कॉ हीरा अरकने, कॉ एसके अदख, कॉ सुजीत घोष, कॉ जेमा जोंको, कॉ अस्मिता कुमारी, कॉ एके भौमिक, कॉ पुलक सेनगुप्ता, कॉ विमल रॉय, कॉ अभिनव झा, कॉ आरसी हांसदा, कॉ अशोक रजक, कॉ राजू भगत, कॉ राजीव झा ने हड़ताल काे सफल बताते हुए कल फिर धरना-प्रदर्शन काे जारी रखने की बात कही. वहीं यूनाइटेड फाेरम के संयाेजक रिंटू कुमार रजक ने बताया कि हड़ताल के कारण काेल्हान की सभी शाखाएं बंद रहीं, जिसके कारण पूरा बैंकिंग सिस्टम ठप हाे गया. हड़ताल में एनसीबीआइ के कॉमरेड गणेश प्रसाद, इनबाेक के अजय कुमार सिन्हा, एसबीआइएसए के रामजी प्रसाद, एआइबीआेसी के सुब्रताे घाेष, बीइएफआइ के कॉमरेड एसके दास गुप्ता, पी शंकर आदि
प्राइवेट बैंक खुले रहे
राष्ट्रीयकृत बैंकाें में हड़ताल के कारण जहां कर्मचारी हड़ताल पर रहे, वहीं निजी बैंक एक्सिस, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, यस, इंडसइंड आद बैंक खुले रहे. उन बैंकाें में जाकर उपभाेक्ताआें ने अपने जरूरी काम निपटाये.
