सन्नी को बचाने गया रोहित भी डूबने लगा था, उसे अरविंद सोना ने बचाया

सन्नी की मौत का मामला... जमशेदपुर : ओल्ड सीतारामडेरा निवासी एबीएम कॉलेज के छात्र सन्नी उर्फ महावीर बडुसामंत की मौत पानी में डूबने से हुई थी. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. हालांकि एमजीएम थाना में सन्नी की मां सरिता देवी के बयान पर पांच दोस्तों के खिलाफ सन्नी को अपहरण कर गायब करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 3:47 AM

सन्नी की मौत का मामला

जमशेदपुर : ओल्ड सीतारामडेरा निवासी एबीएम कॉलेज के छात्र सन्नी उर्फ महावीर बडुसामंत की मौत पानी में डूबने से हुई थी. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. हालांकि एमजीएम थाना में सन्नी की मां सरिता देवी के बयान पर पांच दोस्तों के खिलाफ सन्नी को अपहरण कर गायब करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने सन्नी के साथ दो बाइक से घूमने गये पांचों दोस्त से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार 25 मई को सन्नी दोस्तों के साथ छोटा बांकी में डैम घूमने गया था.
सन्नी के दोस्त बाइक पुल के नीचे खड़ी कर बैठ गये. सन्नी मुंह-हाथ धोने की बात कहकर डैम में गया. दस मिनट तक सन्नी के वापस नहीं लौटने पर दोस्त उसे खोजने गये तो देखा कि सन्नी डूब रहा है. रोहित कुमार सन्नी को बचाने के लिए कूद गया तो वह भी डूबने लगा. तब अरविंद सोना ने रोहित का हाथ पकड़ा और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक सन्नी डूब गया. यह देखकर सभी दोस्त डर गये और वापस लौट आये. पुलिस ने सन्नी के पांचों दोस्तों को सभी बिंदुओं पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. उधर, सन्नी के परिवार के लोग दोस्तों पर उसे गायब कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं.