दुकान के सामने चबूतरा, छज्जा, नाली पर सीढ़ी बनाकर किया गया था अतिक्रमण
Advertisement
152 दुकानों का अवैध कब्जा तोड़ा
दुकान के सामने चबूतरा, छज्जा, नाली पर सीढ़ी बनाकर किया गया था अतिक्रमण कड़ी सुरक्षा में पांच घंटे चला अभियान, अतिक्रमण हटाने के साथ जब्त किया स्क्रैप जमशेदपुर : जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने आवंटित दुकानों के आगे किये गये अतिक्रमण को शुक्रवार को अभियान चलाकर तोड़ दिया. दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से चबूतरा, छज्जा, नाली […]
कड़ी सुरक्षा में पांच घंटे चला अभियान, अतिक्रमण हटाने
के साथ जब्त किया स्क्रैप
जमशेदपुर : जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने आवंटित दुकानों के आगे किये गये अतिक्रमण को शुक्रवार को अभियान चलाकर तोड़ दिया. दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से चबूतरा, छज्जा, नाली के ऊपर सीढ़ी, दीवार आदि बनाकर अधिक जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया था. अभियान कड़ी सुरक्षा में सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक चला. इस दौरान कुल 152 दुकानों के अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा गया. अभियान के दौरान अवैध होर्डिंग व स्क्रैप को प्रशासन ने जब्त कर लिया. अभियान नगर पालिका चौक से होते हुए बाटा चौक, धर्मशाला रोड होते हुए जुगसलाई रेलवे फाटक तक चलाया गया. इस दौरान दुकान के सामने सड़क पर कब्जा पर सामान रखने के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी. जुगसलाई फाटक गणगौर स्वीट्स से लेकर मारवाड़ी पाड़ा रोड होते हुए नगरपालिका कार्यालय के बीच तक कार्रवाई हुई.
कई जगह दुकानदारों से नोक-झोंक : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान घर अौर दुकानों के सामने से चबूतरा, सीढ़ी आदि तोड़ने पर नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी, सिटी मैनेजर के साथ दुकानदारों की नोक-झोंक भी हुई. हालांकि पुलिस बल होने के कारण अधिक विरोध नहीं हुआ. इस दौरान सिटी मैनेजर रजनीश लाल, सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक, टैक्स दारोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, जुगसलाई थाना प्रभारी करुणानंद राम एक कंपनी सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement