profilePicture

टाटा स्टील के कर्मियों की बनेगी नयी हेल्थ पॉलिसी

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों की पुरानी हेल्थ पॉलिसी में संशोधन कर नयी पॉलिसी बनायी जायेगी. यह बातें वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहीं. श्री त्रिपाठी एमडी ऑनलाइन के दौरान पूछे गये सवालों का एमडी टीवी नरेंद्रन के निर्देश पर शुक्रवार को जवाब दे रहे हैं. एमडी ने कहा कि सेफ्टी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 3:49 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों की पुरानी हेल्थ पॉलिसी में संशोधन कर नयी पॉलिसी बनायी जायेगी. यह बातें वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहीं. श्री त्रिपाठी एमडी ऑनलाइन के दौरान पूछे गये सवालों का एमडी टीवी नरेंद्रन के निर्देश पर शुक्रवार को जवाब दे रहे हैं. एमडी ने कहा कि सेफ्टी के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एमडी के संबोधन के बाद सवाल- जवाब का दौर शुरू हुआ. इसके तहत सीआरएम के एनके बेहरा ने टीएमएच के अंदर और बाहर दवा की कीमत के अंतर का सवाल उठाया. इस पर वीपी सीएस सुनील भास्करन ने बताया कि अगर दवा के दाम में अंतर है तो उसे देखा जायेगा. इसके बाद वीपी एचआरएम को एमडी ने निर्देश दिया कि इसके लिए बेहतर हेल्थ पॉलिसी बनायी जाये ताकि इस तरह की समस्याएं नहीं आये.

पर्यावरण अनुकूल सिस्टम लगाया जाये : इंजीनियरिंग सर्विसेज के जयराज ने पर्यावरण अनुकूल सिस्टम लगाने तथा पेपर की खपत कम करने का सुझाव दिया. स्टील की खिड़की भी तैयार करेगी टाटा स्टील : इस दौरान कलिंगानगर से राजीव कुमार ने वहां की प्रगति रिपोर्ट पेश की. वीपी सेल्स पीयूष गुप्ता ने स्टील के बने प्रवेश दरवाजा के डिमांड पर संतोष जताया और कहा कि ऐसी खिड़की भी कंपनी की ओर से जल्द विकसित की जायेगी.
अपना गेट पास किसी को नहीं दें, पकड़े गये तो कार्रवाई : एमडी नरेंद्रन ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि प्रॉक्सी पंचिंग हो रही है. ऐसा करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी के किसी भी लोकेशन में कार्यरत कर्मचारी प्रॉक्सी पंच कर कंपनी का विश्वास न तोड़ें. अनुशासन का पालन करें.

Next Article

Exit mobile version