बिना नक्शे वाली छह इमारतें टूटेंगी
जमशेदपुर अक्षेस बना रहा है अवैध रूप से बनाये गये भवनों की सूची जमशेदपुर : शहर में बिना नक्शा पारित कर बनाये गये आधा दर्जन व्यावसायिक बहुमंजिली इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. नगर विकास विभाग ने इसकी मंजूरी देने के साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ […]
जमशेदपुर अक्षेस बना रहा है अवैध रूप से बनाये गये भवनों की सूची
जमशेदपुर : शहर में बिना नक्शा पारित कर बनाये गये आधा दर्जन व्यावसायिक बहुमंजिली इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. नगर विकास विभाग ने इसकी मंजूरी देने के साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाने को कहा है. बड़े भवनों का अतिक्रमण तोड़ने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करनी होगी. अक्षेस अतिक्रमण हटाने से पूर्व लाउडस्पीकर से चेतावनी जारी करेगा, इसके बाद अभियान चलाया जायेगा.
पहले चरण में साकची आमबगान (एसएनपी एरिया), ठाकुरबाड़ी रोड, बिष्टुपुर स्थित डायगनल रोड, न्यू सीतारामडेरा, कदमा व सोनारी में एक-एक भवनों को तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. अक्षेस ने नियम को ताक पर रखकर बनायी गयी 70 भवनों जांच के बाद 30 की सूची बनायी है. कार्रवाई से पूर्व सभी को नोटिस देने के साथ अवैध निर्माण के लिए संंबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मानगो अक्षेस में नियम विरुद्ध एक दर्जन से ज्यादा भवनों को सील करने की कार्रवाई एक साल पूर्व की गयी है. अतिक्रमण के मामले में सरकार एसडीओ, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी तक को हटा चुकी है.