यूसिल में खनन विभाग का छापा, 30 करोड़ की गड़बड़ी का पता चला : माइनिंग ऑफिसर
जमशेदपुर : खनन विभाग ने शनिवार को यूरेनियम काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) में छापामारी की. खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार, सहायक खनन पदाधिकारी नदीम शफी और एक सर्वेयर की मदद से यह छापेमारी की की गयी है. खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि छापामारी में 2 करोड़ 55 लाख रुपये की रॉयल्टी की चोरी […]
जमशेदपुर : खनन विभाग ने शनिवार को यूरेनियम काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) में छापामारी की. खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार, सहायक खनन पदाधिकारी नदीम शफी और एक सर्वेयर की मदद से यह छापेमारी की की गयी है. खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि छापामारी में 2 करोड़ 55 लाख रुपये की रॉयल्टी की चोरी तथा विभिन्न स्रोतों से करीब 30 करोड़ रुपये की गड़बड़ी किये जाने का पता चला है.
संरक्षित वन क्षेत्र में भी काम करने की जानकारी वन विभाग को दी गयी है. श्री कुमार ने बताया कि यूसिल द्वारा तुरामडीह और तालसा में माइंस का उत्खनन किया जा रहा है. इसके अलावा वहां टेलिंग पोंड को ऊंचा करने में जो पत्थर निकल रहा है, उसे बेचा जा रहा है.
ठेकेदार पीके अग्रवाल के माध्यम से काम कराया जा रहा है, लेकिन इसकी राॅयल्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. खनन पदाधिकारी ने बताया कि ठेकेदार और यूसिल के खिलाफ मुकदमा दायर किया जायेगा.