कपड़ा व्यापारी को गोली मारी, फरार

जमशेदपुर : आजादबस्ती रोड नंबर सात निवासी मो असमत को दिन-दहाड़े घर के समीप की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. अपराधी उसके मुंह बोले भाई मोनू व मोनी की तलाश करते हुए वहां वहां आये थे. गोली असमत की बायीं हथेरी को छेदकर निकल गयी. फायरिंग के बाद बाइक सवार दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 4:49 AM
जमशेदपुर : आजादबस्ती रोड नंबर सात निवासी मो असमत को दिन-दहाड़े घर के समीप की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. अपराधी उसके मुंह बोले भाई मोनू व मोनी की तलाश करते हुए वहां वहां आये थे. गोली असमत की बायीं हथेरी को छेदकर निकल गयी. फायरिंग के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी फरार हो गये.
घटना रविवार दिन के दो बजे की है. उस समय असमत नमाज पढ़कर घर के पास ही बैठे थे. घायल असमत को पड़ोस के लोग पहले आजादनगर थाना ले गये, जहां से पुलिस उसे एमजीएम अस्पताल ले गयी. सूचना मिलते ही डीएसपी कैलाश करमाली और आजादनगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस को घटनास्थल से खोखा नहीं मिला.
बताया जाता है कि बुचड़खाना में पुलिस की छापेमारी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. असमत को गोली मारने में एक बूचड़खाने के संचालक के पार्टनर का नाम सामने आया है. हालांकि असमत पुलिस को फायरिंग करने वालों को पहचानने से इंकार कर रहा है.
बेखौफ फायरिंग कर िनकल गये युवक
एमजीएम अस्पताल में घायल असमत ने बताया है वह साकची झंड़ा चौक पर फुटपाथ पर कपड़ा बेचता है. रविवार को नमाज पढ़ने के बाद वह घर से कुछ दुरी पर बैठा था. इस बीच बाइक से दो युवक आये. दोनों ने हेलमेट लगा रखा था. पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल लहराते हुए उसके मुंह बोले भाई मोनी उर्फ मोनू को गाली-गलौज करते हुए उसका पता पूछा.
विरोध करने पर युवक ने पिस्तौल तान दी. जान बचाने के लिए उसने पिस्तौल को पकड़ लिया और शोर मचाया. तभी पिस्तौल से फायर किया गया. गोली उसकी हथेली के आरपार हो गयी. गोली लगने से उसके हाथ से पिस्तौल छूट गयी और युवक फायरिंग करते हुए भाग गये. उन्होंने बताया कि वह फायरिंग करने वालों को नहीं पहचानता.
बूचड़खाना में छापेमारी से जुड़े फायरिंग के तार
आजादनगर पुलिस ने फायरिंग से आधे घंटा पहले बामनगोड़ा चौक पर एक बूचड़खाना में छापेमारी की गयी थी. छापेमारी एक मुखबिर के इशारे पर की थी. पुलिस के जाने के बाद बाइक सवार युवक मुखबिर मोनी की तलाश में आजादनगर रोड नंबर सात पहुंचे. युवकों ने पिस्तौल लहराते हुए मोनी के बारे में पूछा और फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version