ठेले पर दे रहे मिलावटी चटनी व अन्य सामग्री, शहर में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए वैन के साथ जांच दल रवाना
जमशेदपुर : शहर में लगने वाले ठेलों पर मिलावटी चटनी व पनीर लोगों को खिलाया जा रहा है. सोमवार को यह खुलासा रांची से आयी फूड मोबाइल वैन की जांच में हुआ. मोबाइल वैन से जांच टीम के सदस्य शहर में घूम कर खाद्य पदार्थों की जांच करेंगे. वैन को सोमवार की सुबह सिविल सर्जन […]
जमशेदपुर : शहर में लगने वाले ठेलों पर मिलावटी चटनी व पनीर लोगों को खिलाया जा रहा है. सोमवार को यह खुलासा रांची से आयी फूड मोबाइल वैन की जांच में हुआ. मोबाइल वैन से जांच टीम के सदस्य शहर में घूम कर खाद्य पदार्थों की जांच करेंगे. वैन को सोमवार की सुबह सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा, राजीव कुमार सिंह, डीपीएम निर्मल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वैन ने बिष्टुपुर मजार रोड के पास से फल, लस्सी व पनीर की जांच की. वहां से 11 सैंपल लिये गये हैं, जिन्हें लेबोरेटरी भेजा जायेगा. जांच टीम ने बिष्टुपुर स्थित डीएम मदन स्कूल के पास लगने वाले ठेेलों पर भी खाद्य सामग्री की जांच की. एक ठेले पर चटनी में रंग, दूसरे पर पनीर में मिलावट पायी गयी.
टिनप्लेट स्थित पूजा स्वीट्स में मिठाई की जांच भी टीम ने की. पांच प्रकार की मिठाई का सैंपल भी लिया. सिदगोड़ा फूड प्लाजा से टीम ने खाद्य पदार्थों का अलग-अलग चार सैंपल लिया. जिसे जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. जांच टीम के सदस्यों ने सभी जगह खाद्य पदार्थों की सफाई पर ध्यान देने को कहा है. टीम में फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा, विपिन कुमार, उमेश कुमार, नरेश शामिल थे.
दुकानदारों से लिये जायेंगे 20 रुपये
जांच वैन सभी स्थानों से खाद्य पदार्थ का सैंपल लेकर उसकी जांच करेगी. जांच के लिए दुकानदार से 20 रुपये लिये जायेंगे. इसकी उसे रसीद दी जायेगी. जांच में खाद्य पदार्थ में मिलावट मिलने पर अभी चेतावनी देकर छोड़ा जायेगा. बाद में दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.