Advertisement
पूर्वी सिंहभूम की सूची में आदित्यपुर के लाभुक
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम आवास योजना के लाभुकों से सीधा संवाद करेंगे. डीसी आॅफिस सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाभुक अपने अनुभव प्रधनामंत्री को बतायेंगे. हालांकि स्थानीय पदाधिकारियों की चूक के कारण जिले के छह लाभुक अपनी बात प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचा सकेंगे. संवाद कार्यक्रम को लेकर बनी पूर्वी सिंहभूम की सूची […]
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम आवास योजना के लाभुकों से सीधा संवाद करेंगे. डीसी आॅफिस सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लाभुक अपने अनुभव प्रधनामंत्री को बतायेंगे. हालांकि स्थानीय पदाधिकारियों की चूक के कारण जिले के छह लाभुक अपनी बात प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचा सकेंगे.
संवाद कार्यक्रम को लेकर बनी पूर्वी सिंहभूम की सूची में आदित्यपुर नगर निकाय के छह लाभुकों का नाम जोड़ दिया गया है. इससे जिले के छह लाभुक इसमें शामिल होने से वंचित हो गये हैं. संवाद के लिए हर जिले से 15 लाभुकों का नाम नगर विकास विभाग ने मांगा था. लेकिन न तो पूर्वी सिंहभूम अौर न ही सरायकेला खरसावां से 15-15 लाभुकों का नाम भेजा जा सका. आदित्यपुर के शंभू सरदार, साकुरा सिंह सरदार, मालती हेंब्रम, दयमंती हेब्रम, विनोदनी देवी अौर मंजूवाला दास का नाम जिले की सूची में शामिल है.
जिले से मानगो अक्षेस के तहत बरखातुन निशा, खुशतारी देवी, प्रतिमा देवी, रेखा देवी, सरस्वती बास्के भी संवाद भी हिस्सा लेंगी. पूर्वी सिंहभूम जिले में मानगो अक्षेस के अलावा जुगसलाई नगर पालिका और चाकुलिया नगर निकाय में पीएम आवास के लाभुक है जबकि सरायकेला-खरसावां जिले में कपाली नगर पार्षद, सरायकेला नगर पंचायत में पीएम आवास के लाभुक है.
पीएम संवाद आज
सूची में गड़बड़ी से स्थानीय लाभुकों काे पीएम से बात करने का मौका छीना
सरायकेला-खरसावां से लाभुकाें का नाम नहीं भेजे जाने की सूचना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement