जमशेदपुर : सरकारी हाइ स्कूलों में डीडीअो की भूमिका खत्म होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि सभी शिक्षकों को वेतन लेने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए डीडीअो के पास दौड़ने की आवश्यकता नहीं है. जिला व निदेशालय स्तर पर एक पदाधिकारी ही डीडीअो होगा, जो शिक्षकों के वेतन संबंधी फाइलों पर हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत होगा.
इससे समय की बचत होने के साथ ही काम-काज में भी सहूलियत होगी. गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी हाइ स्कूलों में डीडीअो के कुल 11 पद हैं, लेकिन सिर्फ एक ही डीडीअो से काम चलाया जा रहा है. नये नियम के लागू होने के बाद उक्त एक डीडीअो के पद को भी खत्म कर दिया जायेगा.