आरएमयू फटा4 घंटे बिजली ठप

जमशेदपुर : चार घंटे तक छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में बुधवार को आरएमयू लगाने के बाद विद्युत चार्ज होते ही आरएमयू यूनिट विस्फोट के साथ फट गया. इस घटना से आरएमयू के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं हुरलुंग, मोहरदा, बारीडीह, मोराकाटी, दीपासाइ, शक्तिनगर, वास्तु विहार, बिरसानगर जोन नंबर 3 अौर पीएचइडी फीडर से जुड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 7:26 AM
जमशेदपुर : चार घंटे तक छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में बुधवार को आरएमयू लगाने के बाद विद्युत चार्ज होते ही आरएमयू यूनिट विस्फोट के साथ फट गया. इस घटना से आरएमयू के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं हुरलुंग, मोहरदा, बारीडीह, मोराकाटी, दीपासाइ, शक्तिनगर, वास्तु विहार, बिरसानगर जोन नंबर 3 अौर पीएचइडी फीडर से जुड़े समूचे इलाके में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहा.
मानगो के तीन इलाके में आज तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली. मानगो आस्था फीडर में आरएमयू लगाने के कारण गुरुवार की दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे मानगो आस्था स्पेस सिटी, परमानंद बस्ती, झारखंड कॉलोनी अौर आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी मानगो 1 के जेइ चंद्रशेखर ने दी.

Next Article

Exit mobile version