जमशेदपुर : सीएम ने शिक्षार्थियों के साथ जमीन पर बैठ खाना खाया
आरएसएस के शिक्षा वर्ग में हिस्सा लेने अारवीएम इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे सीएम जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिक्षा वर्ग के कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को मानगो के मुखियाडांगा स्थित आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. कई भाजपा नेता भी उनके साथ थे. मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक वहां रहे. वहां शिक्षार्थियों के […]
आरएसएस के शिक्षा वर्ग में हिस्सा लेने अारवीएम इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे सीएम
जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिक्षा वर्ग के कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को मानगो के मुखियाडांगा स्थित आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे. कई भाजपा नेता भी उनके साथ थे. मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक वहां रहे.
वहां शिक्षार्थियों के साथ जमीन पर बैठक कर दोपहर का भोजन किया. भोजन में दाल-चावल, आलू और कटहल की सब्जी, आलू का भजिया, चटनी, अाचार परोसा गया था. भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं अपना जूठन उठाया और प्लेट धोया. मुख्यमंत्री ने संघ के झारखंड प्रांत प्रचारक रवि शंकर कुमार, सह प्रांत प्रचारक दिलीप कुमार, रामदत्त जी समेत अन्य लोगों से मुलाकात की.
9 तक चलेगा संघ का शिक्षा वर्ग
आरएसएस का शिक्षा वर्ग 20 मई से चल रहा है. इसका समापन 9 जून को होगा. इस दौरान शिक्षार्थियों को कई तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. वे संघ की विचारधारा से भी अवगत हो रहे हैं.
शिक्षा वर्ग में 465 शिक्षार्थी और 150 घोष वर्ग से जुड़े लोग भाग ले रहे हैं. संघ से जुड़े लोगों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 15 वर्षो के अंतराल में जमशेदपुर महानगर में यह कार्यक्रम होना तय हुआ है. इस प्रशिक्षण में 100 शिक्षक और व्यवस्थापक लगे हुए हैं.
सीएम ने कॉलेज की व्यवस्था देखी
मुख्यमंत्री को आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक सह भाजपा नेता भरत सिंह, शक्ति सिंह, शत्रुघ्न सिंह समेत अन्य लोगों ने कॉलेज का भ्रमण कराया तथा कॉलेज की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. युवाओं को रोजगार से जोड़ने में किस तरह कॉलेज भूमिका निभा सकता है इसके लिए श्री दास ने टिप्स दिये. उन्होंने सरकार के स्तर पर मिलने वाली सहायता का भी आश्वासन दिया.