आदित्यपुर : रविवार को दिन में करीब एक बजे आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो स्थित हाइफ्लेक्स इंडिया नामक कंपनी की बिना मुंडेर की छत पर पड़ोस की कंपनी इफको मेटल के एक ठेकाकर्मी का शव बरामद हुआ है. उसकी पहचान मिरुडीह निवासी जसवंत कुमार खिलाड़ी के रूप में की गयी. जिस छत पर मृतक का शव मिला है, उसके ऊपर से 11 हजार वोल्ट के बिजली तार गुजरे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची.
मृतक के पास मिले मोबाइल की सहायता से घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. इसके बाद शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया. साथ ही इस मामले में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की गयी है. बिजली कटवाकर तार की जांच की गयी. तार में मृतक के बाल व चमड़ा लगा हुआ मिला. बैग में मिले कई सामान. मृतक की पीठ पर बैग था. उसमें टिफिन बॉक्स, चार्जर, गंजी, चादर व कंपनी में काम के दौरान प्रयुक्त ग्लव्स मिले.
रात की ड्यूटी में आया था कंपनी. मृतक के पिता कुशल राम खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि उसका सबसे छोटा पुत्र जसवंत 16 साल का है और 10 दिन पहले इफको मेटल में काम करना शुरू किया था. शनिवार की रात करीब सात बजे वह उसका टिफिन पहुंचाने आया था. रविवार की सुबह में वह भी ड्यूटी चला गया. दिन में उसके घर वालों ने फोन पर बताया कि जसवंत ड्यूटी से वापस नहीं आया है. जब तक वह घर पहुंचता कि पुलिस से जसवंत की मौत की सूचना मिली. कुशल राम ने कहा कि यह घटना कैसे हुई यह पुलिस ही बता सकती है. वैसे उसे यह कुछ और मामला लग रहा है. मोबाइल कॉल की होगी जांच. पुलिस ने बताया कि मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल्स की जांच की जायेगी. वह बगल वाली कंपनी की छत पर कैसे पहुंचा इसका पता लगाया जायेगा. वह यदि अपनी ड्यूटी छोड़ छुप कर कहीं जा रहा होगा, तो इससे पहले किसी से बात की होगी. जिस कंपनी की छत पर उसका शव मिला उसके प्रबंधन ने चोरी की बात नहीं बतायी है.