ब्लड बैंक में बंद था ताला, हंगामा

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे ब्लड बैंक में रविवार को दिन के दो बजे से लेकर ढाई बजे तक ताला बंद रहने से ब्लड लेने पहुंचे मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया. जानकारी मिलने पर अन्य कर्मचारी पहुंचे और लोगों को शांत कराया. परिजनों ने इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को भी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:11 AM

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे ब्लड बैंक में रविवार को दिन के दो बजे से लेकर ढाई बजे तक ताला बंद रहने से ब्लड लेने पहुंचे मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया. जानकारी मिलने पर अन्य कर्मचारी पहुंचे और लोगों को शांत कराया. परिजनों ने इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को भी दी. परिजनों का कहना था कि डॉक्टरों द्वारा ब्लड लाने को कहा गया. लेकिन ब्लड बैंक बंद था. लगभग 2.30 बजे कर्मचारी पहुंचे और ब्लड बैंक खोला. उसके बाद रक्त का नमूना जांच कर ब्लड ग्रुप बताया. वहां ब्लड उपलब्ध नहीं होने के कारण दूसरी जगह से परिजनों को ब्लड लेना पड़ा.

परिजनों के बोल
मेरी पत्नी गर्भवती है. वह छह जून से अस्पताल में भर्ती है डॉक्टरों ने दो बोतल खून लाने को कहा. यहां आया तो पता चला कि बैंक में ब्लड नहीं है. हम डोनर लेकर आये थे लेकिन ब्लड बैंक बंद था.
सुशील, चाईबासा
मेरी पत्नी गर्भवती है. रविवार को लगभग 12 बजे गायनिक वार्ड में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने जांच के बाद दो बोतल खून लाने को कहा. यहां आया तो ब्लड बैंक बंद था.
कंचन सरदार, सरायकेला-खरसावां
ब्लड बैंक बंद रहने की जानकारी मिली है. अगर ऐसा था तो गलत है. सोमवार को इस मामले में जानकारी ली जायेेगी.
डॉ एसएन झा, अधीक्षक एमजीएम

Next Article

Exit mobile version