रुपये देने से मना करने पर युवती पर उस्तरा से हमला

युवती एमजीएम में भर्ती, बाजार से जा ही थी घर जमशेदपुर : बागबेड़ा के टिंकू राव ने ट्रैफिक कॉलोनी की सोनी महतो पर रविवार की शाम को उस्तरा से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. टिंकू ने सोनी के कमर, हाथ और सीने पर उस्तरे से वार किया है. सोनी को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:11 AM

युवती एमजीएम में भर्ती, बाजार से जा ही थी घर

जमशेदपुर : बागबेड़ा के टिंकू राव ने ट्रैफिक कॉलोनी की सोनी महतो पर रविवार की शाम को उस्तरा से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. टिंकू ने सोनी के कमर, हाथ और सीने पर उस्तरे से वार किया है. सोनी को इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में बागबेड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना के संबंध में सोनी ने बताया कि वह अपनी बड़ी मां फुलती तिउ के साथ बाजार से अपने घर बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी की ओर जा रही थी. इसी दौरान टिंकू राव उसके सामने आ गया और उससे रुपये की मांग करने लगा. शुरू में दोनों के बीच रुपये को लेकर बहस हुई. फिर टिंकू उसके पर्स से रुपये छीनने लगा, जिसके विरोध करने पर टिंकू ने जेब से उस्तरा निकाल कर उस पर हमला कर दिया. सोनी ने बताया कि टिंकू पूर्व में ट्रैफिक कॉलोनी में ही रहता था, लेकिन उसके बदमाश होने के कारण लोगों ने उसे घर से भगा दिया था. इसके बाद से वह बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में रहता है.

Next Article

Exit mobile version