18 को अखंड पाठ, शुकराना के बाद काम होगा शुरू

जमशेदपुर : गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि इंदरजीत सिंह पदभार नहीं सौंप रहे हैं. एकाउंट का लेखा जोखा तैयार नहीं हुआ है. लेखा जोखा का चार्ज बाद में दें, लेकिन कार्यालय की चाबी और अन्य सभी का तो पदभार दिया जा सकता है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि सीजीपीसी का कार्य शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:13 AM

जमशेदपुर : गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि इंदरजीत सिंह पदभार नहीं सौंप रहे हैं. एकाउंट का लेखा जोखा तैयार नहीं हुआ है. लेखा जोखा का चार्ज बाद में दें, लेकिन कार्यालय की चाबी और अन्य सभी का तो पदभार दिया जा सकता है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि सीजीपीसी का कार्य शुरू करने से पहले 18 जून को अखंड पाठ की शुरुआत सीजीपीसी कैंपस में होगी. इसके बाद 20 जून को पाठ की समाप्ति होगी और श्री गुरुग्रंथ साहिब का शुकराना करते हुए कार्य आरंभ किया जायेगा. इस मौके पर गुरु का लंगर भी वितरित होगा.