ट्रैफिक जांच से हटाया गया आरोपी जमादार
जमशेदपुर : स्टेशन एरिया में पार्किंग काे लेकर अवैध वसूली के मामले काे एसपी सिटी प्रभात कुमार ने गंभीरता से लिया है. एसपी ने बागबेड़ा थाना प्रभारी से कहा कि वे स्वयं साेमवार काे थाने आकर मामले काे देखेंगे. रविवार काे पाेटका की विधायक मेनका सरदार बागबेड़ा थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी से स्टेशन एरिया […]
जमशेदपुर : स्टेशन एरिया में पार्किंग काे लेकर अवैध वसूली के मामले काे एसपी सिटी प्रभात कुमार ने गंभीरता से लिया है. एसपी ने बागबेड़ा थाना प्रभारी से कहा कि वे स्वयं साेमवार काे थाने आकर मामले काे देखेंगे. रविवार काे पाेटका की विधायक मेनका सरदार बागबेड़ा थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी से स्टेशन एरिया में गाड़ियाें में लॉक लगाने वाले जमादार के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बारे में पूछा. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त जमादार काे ट्रैफिक जांच से हटा दिया गया है. विधायक ने इस पर एेतराज जताया आैर कहा कि उसे जुगसलाई थाना से ही हटाया जाना चाहिए. इसके बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी ने सिटी एसपी काे विधायक के मामले की जानकारी दी. इस पर सिटी एसपी ने स्वयं थाना आकर जांच का आश्वासन दिया. विधायक मेनका के साथ घाघीडीह मंडलाध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, महासचिव ललन यादव, बागबेड़ा मंडलाध्यक्ष संजय सिंह, रंजीत शर्मा, बिट्टू शाह, शंटू गुहा व अन्य पार्टी पदाधिकारी भी माैजूद थे.